featured दुनिया

पाकिस्तान आम चुनाव से पहले हाफिज सईद को लगा बड़ा झटका, फेसबुक ने डिलीट किया एमएमएल का पेज

हाफिज सईद

नई दिल्ली: मुबंई हमले के मास्टर माइंड आतंकी हाफिज सईद और उसके उम्मीदवार को चुनाव से पहले ही एक बड़ा झटका लगा है। सोशल मीडिया के सबसे बड़े प्लैटफॉर्म फेसबुक ने मुंबई हमले के मास्टरमाइंड और अंतर्राष्ट्रीय आतंकी हाफिज सईद की पार्टी मिली मुस्लिम लीग (MML) का पेज डिलीट कर दिया है। एमएमएल ने भी इसकी पुष्टि कर दी है।

21 26 पाकिस्तान आम चुनाव से पहले हाफिज सईद को लगा बड़ा झटका, फेसबुक ने डिलीट किया एमएमएल का पेज

हाफिज सईद ने शुरू किया चुनाव प्रचार

केवल पार्टी ही नहीं बल्कि फेसबुक ने एमएमएल के कैंडिडेट्स के अलावा उससे जुड़े कई अन्य पेजों को भी डिलीट कर दिया है। एमएमएल के मुताबिक सोशल मीडिया कंपनी ने ऐसा करने के पीछे कोई वजह भी नहीं बताई है। एमएमएल के नेता अब इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का हनन बताते हुए कह रहे हैं कि उनके साथ अन्याय हुआ है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एमएमएल प्रवक्ता तबिश कयूम ने कहा कि फेसबुक ने अपनी ही नीतियों का उल्लंघन किया है। बता दें कि पाकिस्तान में 25 जुलाई को आम चुनाव होने वाले है। पाकिस्तान में प्रतिबंधित हाफिज के संगठन जमात-उद-दावा के राजनीतिक फ्रंट एमएमएल को भी प्रतिबंधित कर दिया गया था। इसके बाद एमएमएल ने अल्लाह-ओ-अकबर तहरीक राजनीतिक दल के नाम पर सैकड़ों कैंडिडेट्स उतारे हैं। बता दें कि फेसबुक ने पाकिस्तान में 25 जुलाई को होने वाले आम चुनाव से पहले सुरक्षा बढ़ा दी है।

Related posts

श्रीलंका में खाने पीने की चीज़ों के लिए तरस रहे लोग, जाने क्या है सरकार का कहना

Rani Naqvi

महाराष्ट्र के नासिक में किसानों के आत्महत्या का मामला नहीं थम रहा, एक और किसान ने दी जान

Rani Naqvi

King Charles Coronation: किंग चार्ल्स III के राज्याभिषेक समारोह में बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर होंगी शामिल

Rahul