दुनिया

ताइवान में तूफान ‘मलाकस’ के मद्देनजर 183 उड़ानें रद्द

183 flights canceled in Taiwan due to Malakas storm ताइवान में तूफान 'मलाकस' के मद्देनजर 183 उड़ानें रद्द

ताइपे। ताइवान में शनिवार को तूफान ‘मलाकस’ के मद्देनजर 183 विमान सेवाएं रद्द करनी पड़ी। तूफान की वजह से ताइवान के पूर्वी एवं उत्तरी हिस्सों में भारी बारिश और तेज हवाएं चल रही हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, अधिकतर रद्द उड़ानें ताइवान से चीन के बीच आने-जाने वाली थीं।

183-flights-canceled-in-taiwan-due-to-malakas-storm

 

ताओयुआन हवाईअड्डा निगम ने बयान जारी कर बताया कि अकेले ताइवान के ताओयुआन हवाईअड्डे पर ही तूफान से 68 उड़ानें रदद् करनी पड़ी जिससे लगभग 12,800 यात्री प्रभावित हुए। स्थानीय प्रशासन के मुताबिक, तूफान से जल की आपूर्ति और उत्तरी और पूर्वी ताइवान में रेल सेवाएं बाधित हुई हैं। मौसम विभाग का कहना है कि जब तूफान ने देश में दस्तक दी, उस समय 198 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चल रही थी।

Related posts

जर्मनी के हैम्बर्ग में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

rituraj

काबुल हमले में अमेरिकी सेना को क्यों मांगनी पड़ी माफी, फिर किया ये वादा

Rahul

उत्तरी सीरिया में आईएस के 104 आतंकवादी ढेर

bharatkhabar