featured दुनिया देश

जर्मनी के हैम्बर्ग में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

जर्मनी के हैम्बर्ग में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बेरोजगारी, मॉब लिंचिंग, जीएसटी, नोटबंदी, दलितों पर हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। जर्मनी के हैम्बर्ग में उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा कि भारत में भीड़ द्वारा लोगों की पीट-पीटकर हत्या किये जाने की घटनाएं लगातार बढती जा रही हैं। बेरोजगारी और सत्तारूढ़ बीजेपी द्वारा नोटबंदी और जीएसटी को ‘खराब तरीके से लागू’ किये जाने से छोटे कारोबारों के ‘चौपट’ हो जाने की वजह से उपजे ‘गुस्से’ के कारण हो रही हैं।

 

rahul gandhi 9 जर्मनी के हैम्बर्ग में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

 

ये भी पढें:

केरल: बाढ का पानी कमने से लोगों को मिली राहत,विपक्ष ने कहा- विदेशी सहायता स्वीकार करे मोदी सरकार
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर का पार्टी से निलंबन किया रद्द

 

 

राहुल ने कहा, ‘‘छोटे कारोबार में काम करने वाले बड़ी संख्या में लोग गांव लौटने पर मजबूर हुए हैं और ये तीन काम जो सरकार ने किये हैं उसने भारत में आक्रोश पैदा किया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘और आपको वही समाचार पत्रों में पढ़ने को मिलता है। जब आप भीड़ के लोगों की पीट-पीटकर हत्या करने की बात सुनते हैं, जब आप भारत में दलितों पर हमले के बारे में सुनते हैं और जब आप भारत में अल्पसंख्यकों पर हमले के बारे में सुनते हैं तो उसकी वजह यही है।’’

 

उन्होंने आतंकी संगठन आईएसआईएस (ISIS) के बनने का जिक्र करते हुए आगाह किया कि अगर विकास की प्रक्रिया से लोगों को बाहर रखा गया तो इसी तरह के हालात देश में पैदा हो सकते हैं। उन्होंने कहा,‘‘लोगों को बाहर रखना 21वीं सदी में बेहद खतरनाक है। अगर 21वीं सदी में आप लोगों को नजरिया नहीं देते हैं तो कोई और देगा।’’

 

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि संसद में जब उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गले लगाया था तो उनकी ही पार्टी के कुछ सदस्यों को यह पसंद नहीं आया था। उन्होंने कहा कि गले लगाना पीएम मोदी को भी पसंद नहीं आया लेकिन मैं मानता हूं की नफरत का जवाब नफरत से देना ठीक नहीं है। उन्होंने कहा, ”अहिंसा भारत का दर्शन है और भारतीय होने का सार है। मेरे खिलाफ पीएम मोदी नफरत फैलाने वाली टिप्पणियां कर रहे हैं। मैंने उनके प्रति स्नेह दिखाया। हालांकि मोदी को गले लगाने का कदम मेरी पार्टी के कुछ सदस्यों को पसंद नहीं आया। मैं इस पर उनसे असहमत हूं।”

 

 

ये भी पढें:

केरल बाढ़:केंद्र सरकार ने विदेशी सहायता लेने से किया इनकार,UAE ने की थी 700 करोड़ देने की पेशकश
केरल बाढ़ पीड़ितो के मसीहा बने सुशांत सिंह राजपूत , डोनेट किए 1 करोड़ रुपए

 

By: Ritu Raj

Related posts

कश्मीर में बंदूक उठाई तो सिर्फ मौत मिलेगी

bharatkhabar

सिद्धू की नई पारी, ‘राजनीतिक पार्टी’ को लेकर सकते हैं बड़ा ऐलान

shipra saxena

मनाली की खूबसूरत वादियां लोगों को खींचती है अपनी ओर

mohini kushwaha