featured बिज़नेस

जानिए: कैसे अपने खाते में करें फोन नम्बर को अपडेट

12 60 जानिए: कैसे अपने खाते में करें फोन नम्बर को अपडेट

नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) ने सेविंग अकाउंट से जुड़ी ज्यादातर सर्विस ऑनलाइन कर दी हैं। लेकिन इसकी जानकारी बहुत ही कम लोगों को है। इसीलिए इन ग्राहकों को बैंक की लंबी लाइन में लगना पड़ता है।

 

12 60 जानिए: कैसे अपने खाते में करें फोन नम्बर को अपडेट

मोबाइल नंबर अपडेट करने का प्रोसेस

1- मोबाइल नंबर को बदलने के लिए सबसे पहले आपको www.onlinesbi.com पर लॉग इन करना होगा। यहां लॉग इन करने के बाद आपकी इंटरनेट बैंक‍िंग का डैशबोर्ड खुलेगा।

2- डैशबोर्ड खुलने के बाद आपको ‘प्रोफाइल’ टैब में जाना है। यहां आपको ‘माय अकाउंट’ टैब में जाना है। यहां आपको ‘प्रोफाइल’ विकल्प पर जाना है। यहां आपको ‘पर्सनल डिटेल्स’ का टैब मिलेगा।

3- इस टैब में ही आपको ‘Change mobile No’ का विकल्प मिलता है। इस पर क्ल‍िक करते ही आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी।

4- इस विंडो में आपको अपना अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर डालना है। इन दोनों को एंटर करने के बाद आपको सब्म‍िट बटन पर क्ल‍िक करना है।

5- इसके बाद आपको मोबाइल नंबर के सिर्फ दो डिजिट दिखेंगे। नंबर रजिस्टर हुआ है या नहीं, इसकी जानकारी आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर दी जाएगी।

वहीं अगर आपके पास नेटबैंक‍िंग नहीं है, तो आप अपने एटीएम कम डेबिट कार्ड की बदौलत ऑनलाइन अपना मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं। इन दोनों विकल्पों के अलावा आपके पास एसबीआई ब्रांच में जाकर और एसबीआई एटीएम के जरिये अपना मोबाइल नंबर बदलने का विकल्प है।

Related posts

बकरीद पर कुर्बानी रोकी तो होगा बवाल, मुस्लिमों ने दी धमकी..

Rozy Ali

Punjab Anganwadi Recruitment 2023: पंजाब आंगनवाड़ी में 5714 पद पर निकली वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई

Rahul

अब यूपी विधानसभा सचिवालय में लगी जींस और टी-शर्ट पर रोक, जानिए पूरा निर्देश

Shailendra Singh