featured यूपी

अब यूपी विधानसभा सचिवालय में लगी जींस और टी-शर्ट पर रोक, जानिए पूरा निर्देश

अब यूपी विधानसभा सचिवालय में लगी जींस और टी-शर्ट पर रोक, जानिए पूरा निर्देश

लखनऊ: अगस्त से उत्तर प्रदेश की विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने की संभावना है। इस दौरान सभी विधायकों के लिए वैक्सीनेशन की अनिवार्यता रखने के बाद अब कपड़ों को लेकर भी निर्देश जारी किए गए हैं।

नए निर्देशों के मुताबिक अब यूपी विधानसभा सचिवालय में जींस व टी-शर्ट पहन कर जाने पर रोक लगा दी गई है। इन निर्देश के अनुसार विधानसभा सचिवालय में काम करने वाले अधिकारी व कर्मचारी जींस, टी-शर्ट या ऐसी अन्य पोशाक पहनकर नहीं आ सकते हैं।

विधानसभा सचिवालय के संयुक्त सचिव ने आदेश जारी करते हुए कहा कि सचिवालय की गरिमा को बनाए रखने के लिए सचिवालय की गरिमा के मुताबिक ही पोशाक पहनकर आना होगा। ये निर्देश सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को पालन करने होंगे।

गौरतलब है कि अगस्त से विधानसभा के मानसून सत्र शुरू होने की उम्मीद है, ऐसे में पिछले दिनों सभी विधायकों के लिए टीकाकरण अनिवार्यता के लिए निर्देश दिया गया था।

Related posts

दिल्ली नगर निगम में प्राइमरी टीचर की भर्ती के लिए हुई परीक्षा में हुआ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल

Rani Naqvi

राफेल विमान मामले पर सुप्रीम कोर्ट आज करेगा सुनवाई

mahesh yadav

कोरोना नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट के साथ होगी कटरा में एंट्री

Rajesh Vidhyarthi