उत्तराखंड राज्य

ध्वनि प्रदूषण करने वालों के विरूद्ध उत्तराखण्ड पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की

10 65 ध्वनि प्रदूषण करने वालों के विरूद्ध उत्तराखण्ड पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की

देहरादून। लोगों की जान को ताक पर रख कर बाईक स्टंट करने वाले, तेज होर्न और प्रेशर हॉर्न से ध्वनि प्रदूषण के साथ-साथ आम जनता को परेशान करने वालों एवं मॉडिफाईड साइलेंसर का गाड़ी में प्रयोग कर शोर-शराबा करने वालों के विरूद्ध उत्तराखण्ड पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है। अशोक कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड के निर्देशन में पूरे प्रदेश में दिनांक 25 जून, 2018 से 09 जुलाई, 2018 तक 15 दिवसीय विशेष अभियान चलाया गया।

 

10 65 ध्वनि प्रदूषण करने वालों के विरूद्ध उत्तराखण्ड पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की

 

बता दें कि अभियान के अन्तर्गत प्रेशर हॉर्न का प्रयोग करने वाले 2281 वाहनों का चालान एवं 104 वाहनों को सीज किया गया। मॉडिफाईड साइलेंसर के प्रयोग करने वाले 704 वाहनों का चालान एवं 42 वाहनों को सीज किया गया। स्टंट बाईक करने वाले 119 दुपहिया वाहनों का चालान एवं 28 वाहनों को सीज किया गया। कुल मिलाकर 15 दिवसीय इस अभियान में 3104 वाहनों का चालन किया गया है और 174 वाहनों को सीज किया गया है। अशोक कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड ने बताया की भविष्य में इस प्रकार के अभियान जारी रहेंगे।

Related posts

उत्तराखंड सरकार ने अतिथियों पर खर्च किए 68 लाख रुपये

Rani Naqvi

बिना राज्य सरकार की अनुमति के नहीं होगी CBI जांच, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला

Trinath Mishra

नर्मदा नदी का जलस्तर अचानक बढ़ा, बाढ़ के संकट से घिरा मध्यप्रदेश

bharatkhabar