featured देश

उरी सेक्टर के आर्मी ब्रिगेड मुख्यालय में घुसे 3 आतंकी, मुठभेड़ जारी

sena उरी सेक्टर के आर्मी ब्रिगेड मुख्यालय में घुसे 3 आतंकी, मुठभेड़ जारी

उरी। जम्मू-कश्मीर के बारामुला के उरी सेक्टर में एलओसी के पास बने आर्मी ब्रिगेड के मुख्यालय पर आतंकियों ने आत्मघाती हमला किया है। खबर के मुताबिक मुख्यालस के पास से लगातार धमाको और फायरिंग की आवाज आ रही है। आतंकियों ने ये हमला रविवार सुबह 5:30 बजे के आसपास किया। फिलहाल इस पूरे इलाके की सेना ने घेराबंदी कर दी है और ऑपरेशन अब भी जारी है।

sena

सूत्रों के अनुसार आर्मी ब्रिगेड के मुख्यालय में कम से कम तीन आतंकियों के होने की खबर है और उन्होंने मुख्यालय में घुसते ही धमाके शुरु कर दिए। इस हमले में फिलहाल अभी तक किसी के हताहत होने की कोई भी जानकारी नहीं मिली है। बता दें कि कुछ दिन पहले पुंछ में अल्लाहपीर इलाके में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। जिस वजह से एक जवान की मौत हो गई थी और दो अन्य लोग घायल हो गए थे। नागौम सेक्टर में भी आतंकियों द्वारा फायरिंग की गई थी और इस ऑपरेशन में सेना ने 7 आतंकियों को मार गिराया था। साथ ही उनके पास से हथियार भी बरामद किए थे।

Related posts

महिलाएं चाकू लेकर कर सकेंगी दिल्ली मेट्रो का सफर

kumari ashu

शशिकला के वीआईपी ट्रीटमेंट पर डीआईजी और डीजी आमने-सामने

piyush shukla

गोरखपुर हादसा: HC ने कहा, बच्चों की मौत का कारण बताए सरकार

Pradeep sharma