featured देश

किसान त्रस्त और मोदी मस्त: राहुल गांधी

Rahul Gandhi 1 किसान त्रस्त और मोदी मस्त: राहुल गांधी

झांसी। कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी की किसान यात्रा शनिवार को बुदेलों की ऐतिहासिक नगरी झांसी पहुंची। एक जनसभा में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों के हित की चाहे कितनी ही बड़ी-बड़ी बातें कर लें, लेकिन हकीकत में उनके शासन में किसान त्रस्त है और स्वयं मोदी मस्त हैं। मऊरानीपुर में आयोजित जनसभा में राहुल ने कहा कि यदि उनकी पार्टी केंद्र या उत्तर प्रदेश में सत्ता में आती है तो दस दिन के बाद किसानों का सारा कर्ज माफ कर दिया जाएगा।

rahul-gandhi

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के समय मोदी ने अपने भाषणों में दो करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा किया था, जो अब तक पूरा नहीं हुआ है। इतना ही नहीं, उन्होंने आम जनता के खाते में 15 लाख रुपये भेजने का भी वादा किया था। इन वादों का क्या हुआ?

राहुल ने कहा कि जिस तरह विजय माल्या देश छोड़कर भागे हैं, उसी तरह दूसरे मोदी यानी ललित मोदी भी देश को छोड़कर भाग गए थे। मोदी सरकार इनकी मदद कर रही है। उन्होंने कहा कि मोदी ने उद्योगपतियों का 1 लाख 10 हजार करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया है, लेकिन कर्ज से दबे किसानों की उन्हें कोई फिक्र नहीं है। राहुल ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से किसानों और गरीबों के हित में काम करती रही है, जबकि भाजपा केवल उद्योगपतियों और अमीरों के लिए काम करती है।

उन्होंने कहा, “पीएम मोदी का अमेरिका और चीन पर पूरा ध्यान है, लेकिन देश पर उनका जरा भी ध्यान नहीं है। देश की जनता परेशान होती है तो हो। उन्हें इससे कोई लेना-देना नहीं है। भाजपा की कथनी और करनी में कितना अंतर है, इसे देश की जनता समझने लगी है।”

Related posts

ददलानी ने जैन मुनि तरुण सागर से की मुलाकात, माफी मांगी

bharatkhabar

चंदौली में हादसा: पिकनिक मनाने गए चार डॉक्टर डैम में डूबे, दो की मौत

Shailendra Singh

राज्य मंत्री पंडित सुनील भराला ने 48 वें जन्मदिन के अवसर पर चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में 48 पौधों का रोपण किया

Rani Naqvi