featured बिज़नेस

बीएसई सेंसेक्स के 30 शेयरों में देखी गई 304.90 की बढ़त

13 54 बीएसई सेंसेक्स के 30 शेयरों में देखी गई 304.90 की बढ़त

नई दिल्ली। बीते सोमवार को शुरू हुई बाजार में तेजी मंगलवार को भी जारी रही। बीएसई सेंसेक्स के 30 शेयरों में 304.90 की बढ़त देखी गई। सेंसेक्स 36,239.62 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 94 अंक उछलकर 10,947.25 पर बंद हुआ। यह सेंसेक्स और निफ्टी का पिछले 5 महीने में सबसे ऊंचा स्तर है। बाजार में तेजी की वजह यह भी है कि यूएस जॉब के जून के आंकड़े उम्मीद से बेहतर थे। पहली तिमाही में की गई उत्साहपूर्ण भविष्यवाणी भी निवेशकों के भारत की तरफ आकर्षण का कारण बना हुआ है।

 

13 54 बीएसई सेंसेक्स के 30 शेयरों में देखी गई 304.90 की बढ़त

 

बता दें कि डॉमेस्टिक रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने बीते सोमवार को कहा कि अप्रैल-जून के 12.8 प्रतिशत के रेवेन्यू ग्रोथ को देखकर कहा जा सकता है कि अगले तीन साल में भारत सबसे ज्यादा फायदा देने वाला है। बीते मंगलवार को बाजार 200 से ज्यादा अंकों के उछाल के साथ खुला। निफ्टी मेटल और निफ्टी PSU बैंक में एक प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई। वहीं ऑटो, आईटी और वित्तीय सेवाओं ने भी 1 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त दर्ज की। निफ्टी फार्मा में 0.30 की कमी देखी गई। मंगलवार को रिलायंस, येस बैंक, हिंडाल्को, कोल इंडिया और गेल में सबसे ज्यादा तेजी देखी गई।

Related posts

उत्तराखंड: एमडीडीए में एकल खिड़की प्रणाली की शुरुआत, अधिकारियों को तयसमय सीमा में निपटानी होगी फाइल

Breaking News

पर्यटनः विधायकों कि टीम सिक्किम के पर्यटन का अध्ययन कर मुख्यमंत्री को रिपोर्ट भेजेगी  

mahesh yadav

प्रमुख सचिव सूचना नवनीत सहगल हुए सड़क हादसे का शिकार

piyush shukla