Breaking News featured उत्तराखंड राज्य

उत्तराखंड: एमडीडीए में एकल खिड़की प्रणाली की शुरुआत, अधिकारियों को तयसमय सीमा में निपटानी होगी फाइल

mussorrie dehradun development authority उत्तराखंड: एमडीडीए में एकल खिड़की प्रणाली की शुरुआत, अधिकारियों को तयसमय सीमा में निपटानी होगी फाइल

देहरादून। मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण में भवनों के निर्माण के लिए मानचित्र स्वीकृति के ऑनलाइन आवेदनों के लिए सोमवार से सिंगल विंडो सिस्टम  शुरू हो गया है। इसके बाद अब अधिकारियों को 15 दिन के अंदर फाइल का निस्तारण करना होगा। वहीं तय समय सीमा पर फाइलों पर रिपोर्ट नहीं देने वाले अधिकारियों की भी जवबादेही तय कर दी गई है। यहीं नहीं अच्छा काम करने वाले कर्मचारियों और अधिकरियों को मेडल भी दिए जाएंगे। हालांकि एमडीडीए में मानचित्र स्वीकृति कराने के लिए आवेदकों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। अधिकारियों और के ढीले पन के चलते कई फाइलें लटकी रहती थी, जिसके तहत ही अब सिंगल विंडों को लागू किया गया है। इसमें लेखपाल से लेकर वीसी तक की फाइल निस्ताराण की समयसीमा और जवाबदेही भी तय कर दी गई है।

mussorrie dehradun development authority उत्तराखंड: एमडीडीए में एकल खिड़की प्रणाली की शुरुआत, अधिकारियों को तयसमय सीमा में निपटानी होगी फाइल

इसकी निगरानी ऑफिशियल के माध्यम से वीसी के स्तर पर की जाएगी। किसी भी वीसी के टेबल पर फाइल का निस्तारण तय समयसीमा पर नहीं होने पर मॉनिटर पर इसकी जानकारी मिल जाएगी। इस फैसले को लेकर एमडीडीए के उपाध्यक्ष आशीष कुमार श्रीवास्ताव का कहना है कि सभी आवेदकों के आवेदन पूरे होने पर 15 दिन के अंदर फाइल का निस्तारण अधिकारियों को करना होगा। फाइल में अगर किसी भी अधिकारी स्तर पर कोई आपत्ति दर्ज होती है तो इसकी जानकारी आवदेक को अलग-अलग चरणों के बजाए एक ही बार में दे दी जाएगी, ताकि आवेदक एक ही बार में सभी औपचारिकताओं को ध्यानपूर्वक पढ़कर उन्हे जमा कर पाए।

उन्होंने बताया कि तयसमय सीमा पर फाइल पूरी नहीं करने पर अधिकारी को इसका लिखित में जवाब देना होगा। इसके अलावा अच्छा काम करने वाले अधिकारियों को प्रोत्तासहित करने के लिए मेडल भी दिया जाएगा।  उन्होंने बताया की अच्छा काम करने वाले अधिकारियों को 26 जनवरी और 15 अगस्त में होने वाले समाहरों में मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही सम्मानित किए जाने वाले अधिकारियों का नाम एमडीडी के आंगतुक कक्ष के पास लिखा जाएगा।

Related posts

तापसी पन्नू फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप सहित कई फिल्मी हस्तियों के घर आयकर विभाग की छापेमारी

Saurabh

पाकिस्तान ने अमेरिका से मांगी मदद, जवाब में मिली खरी-खरी

bharatkhabar

गिरफ्तारी के बाद आतिशी और सौरभ भारद्वाज लेंगे सिसोदिया-जैन की जगह

Rahul