featured दुनिया देश

ईरान ने तेल का आयात कम करने पर ‘विशेष लाभ’ खत्म होने पर भारत पर निशाना साधा

02 70 ईरान ने तेल का आयात कम करने पर ‘विशेष लाभ’ खत्म होने पर भारत पर निशाना साधा

नई दिल्ली। सामरिक रूप से महत्वपूर्ण चाबहार बंदरगाह में वादे के मुताबिक निवेश नहीं करने पर भारत की आलोचना करते हुए ईरान ने कहा कि यदि भारत ईरान से तेल का आयात कम करता है तो उसे मिलने वाले विशेष लाभ खत्म हो सकते हैं। ईरान के उप राजदूत और चार्ज डि अफेयर्स मसूद रजवानियन रहागी ने कहा कि यदि भारत अन्य देशों की तरह ईरान से तेल आयात कम कर सऊदी अरब, रूस, इराक और अमेरिका से आयात करता है तो उसे मिलने वाले विशेष लाभ को ईरान खत्म कर देगा।

 

02 70 ईरान ने तेल का आयात कम करने पर ‘विशेष लाभ’ खत्म होने पर भारत पर निशाना साधा

 

बता दें कि उनका कहना है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि चाबहार बंदरगाह और उससे जुड़ी परियोजनाओं के लिए किए गए निवेश के वादे अभी तक पूरे नहीं किए गए हैं। यदि चाबहार बंदरगाह में उसका सहयोग और भागीदारी सामरिक रूप से महत्वपूर्ण है तो भारत को इस संबंध में तुरंत जरूरी कदम उठाने चाहिए।

Related posts

यूपी में Voter ID बनवाने के लिए हो जाएं तैयार, इस तारीख से चलेगा विशेष अभियान

Shailendra Singh

आखिर बिप्लब देब अपने बयानों से क्या साबित करना ताहते हैं?

Breaking News

कोरोना वायरस को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने महामारी घोषित किया, भारत में कोरोना के अब तक 73 मामले 

Rani Naqvi