Breaking News featured भारत खबर विशेष राजस्थान

पीएम मोदी ने जयपुर मे क्या कहा?

पीएम मोदी ने जयपुर मे क्या कहा?

पीएम मोदी के भाषण की खास बातें जो आपको भी जाननी चाहिए –

पीएम मोदी ने एक संस्था की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि पिछले दो साल में देश के 5 करोड़ लोग गरीबी से मुक्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि गरीबी में आई इस बड़ी गिरावट का कारण साफ नीयत और सही विकास की नीति है।

पीएम मोदी ने अपने भाषण में उन कांग्रेस नेताओं पर भी चुटकी ली, जिनके खिलाफ केस दर्ज हैं और उन्हें कोर्ट से बेल (जमानत) लेनी पड़ी है। मोदी ने इस पर चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस को आजकल बेलगाड़ी कहा जाने लगा है, बैलगाड़ी नहीं, बेलगाड़ी. क्योंकि उनके कई नेता और पूर्व मंत्री बेल (जमानत) पर हैं।

सिर्फ एक रुपए महीना और 90 पैसे प्रतिदिन के प्रीमियम पर राजस्थान के 70 लाख लोगों को सुरक्षा कवच मिला है।

मुद्रा योजना के तहत राजस्थान के 44 लाख से अधिक उद्यमियों को स्वरोजगार के लिए, बिना गारंटी कर्ज दिया गया है।

राजस्थान के लगभग 3 लाख लोगों को सौभाग्य योजना के तहत मुफ्त बिजली कनेक्शन दिया जा चुका है।पीएम मोदी ने जयपुर मे क्या कहा?

राजस्थान में साढ़े 33 लाख से अधिक गरीब माताओं-बहनों को उज्जवला योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन दिए गए हैं।

राजस्थान में 80 लाख शौचालयों का निर्माण किया गया है।

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत और पहले की योजनाओं को पूरा करके राजस्थान के 6 लाख से अधिक गरीबों को घर देने का काम भी किया गया है।

राज्य और केंद्र की बीजेपी सरकार का एक मात्र एजेंडा है-विकास, विकास और विकास।

पीएम मोदी ने विपक्ष पर विकास विरोधी होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कहा कुछ लोग ऐसे हैं जिन्हें मोदी और वसुंधरा जी का नाम सुनकर बुखार चढ़ जाता है।

पीएम ने कहा कि 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने के लक्ष्य के साथ सरकार काम कर रही है। 14 करोड़ 50 लाख से ज्यादा सॉयल हेल्थ कार्ड दिए जा चुके हैं। जिससे वैज्ञानिक तरीके से खेती आसान हुई है. इस बार फसल में जो लागत आएगी, उसका डेढ़ गुना आपको मिलेगा।

Related posts

बढ़ते कोरोना मामले के बावजूद लोग हुए लापरवाह, दूसरे राज्यों से आने वाले पर भी पाबंदी नहीं

Nitin Gupta

UP : मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे अखिलेश यादव, घोषणा का इंतज़ार

Rahul

कठुआ गैंगरेप मामले पर स्वत: संज्ञान ले सकता है सुप्रीम कोर्ट

Rani Naqvi