featured दुनिया

ब्रिटेन में गंभीर रूप से बीमार 2 व्यक्तियों में नर्व एजेंट पाए जाने से मची सनसनी

nerve agent ब्रिटेन में गंभीर रूप से बीमार 2 व्यक्तियों में नर्व एजेंट पाए जाने से मची सनसनी

नई दिल्ली: ब्रिटेन में गंभीर रूप से बीमार 2 व्यक्तियों में उसी तरह का नर्व एजेंट पाया गया है जो पूर्व रूसी जासूस सर्गेई स्क्रिपल और उनकी बेटी की हत्या के प्रयास में इस्तेमाल किया गया था। यह जानकारी पुलिस ने दी है। पुलिस प्रवक्ता नील बसु ने बताया कि रासायनिक हथियार विशेषज्ञों ने नर्व एजेंट नोविचोक के इस्तेमाल की पुष्टि की है।

nerve agent ब्रिटेन में गंभीर रूप से बीमार 2 व्यक्तियों में नर्व एजेंट पाए जाने से मची सनसनी

चार्ली रोली और डॉन स्ट्रगस विल्टशर स्थित अपने घर में बेहोश मिले थे और शनिवार को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। नर्व एजेंट का नया मामला सामने आने से देश में हड़कंप मचा हुआ है।

वहीं पुलिस का कहना है कि इस तरह के लक्षण अभी और किसी व्यक्ति में नहीं मिले हैं और न ही ऐसा कोई सबूत मिला है जिससे लगे कि पीड़ितों को जानबूझकर निशाना बनाया गया है। इंग्लैंड के मुख्य चिकित्सा अधिकारी सैली डेविस ने कहा सामान्य जनता के इसके चपेट में आने का ख़तरा बहुत कम है। इस मामले में एक थ्योरी ये भी है कि पीड़ित उस बचे हुए नोविचोक की चपेट में आ गए जिसका इस्तेमाल रूसी जासूस सर्गेई स्क्रिपल और उनकी बेटी की हत्या के प्रयास में इस्तेमाल किया गया था।

Related posts

विषम परिस्थियों में भी खरा उतरा है सीआरपीएफ और आरएएफ बल- गृहमंत्री

mahesh yadav

5 अगस्त को राम जन्मभूमी पूजन में शामिल हो सकते हैं पीएम मोदी

Rani Naqvi

एक्शन में सीएम योगी, हर विभाग को 100 दिन, छह माह और वार्षिक कार्य योजना बनाने के निर्देश

Rahul