देश बिज़नेस

रिलायंस इंडस्ट्रीज की AGM में चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी ने Jio पर कई बड़े ऐलान किए

16 44 रिलायंस इंडस्ट्रीज की AGM में चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी ने Jio पर कई बड़े ऐलान किए

नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज की सालाना बैठक (AGM) में चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी ने Jio पर कई बड़े ऐलान किए हैं। रिलायंस ने अब जियो 2 फोन लॉन्च किया है। इस फोन में यू-ट्यूब, वॉट्सऐप, फेसबुक आदि स्मार्ट फीचर मिलेंगे। इसके साथ खास जियो ऐप और फाइबर ब्रॉडबैंड भी लॉन्च किए गए हैं। जानिए क्या-क्या बड़े ऐलान किए गए हैं। जियो ने सबसे सस्ता ब्रॉडबैंड कनेक्शन उपलब्ध कराने का ऐलान किया है। जियो गीगा फाइबर का भी ऐलान हुआ है। जियो गीगा राउटर और गीगा टीवी सेटटॉप बॉक्स, गीगा टीवी कॉलिंग का भी ऐलान हुआ है। जियो स्मार्ट होम से संबंधित भी कई ऐलान किए गए हैं। जियो गीगा फाइबर में कई शानदार फीचर्स दिए जाएंगे। 15 अगस्त से जियो फोन पर मिलेगी फेसबुक, वॉट्सऐप और यूट्यूब की सुविधा।

16 44 रिलायंस इंडस्ट्रीज की AGM में चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी ने Jio पर कई बड़े ऐलान किए

अब आया Jio 2 फोन

बता दें कि रिलायंस ने जियो फोन 2 भी लॉन्च किया है। इसमें हॉरिजेंटल स्क्रीन बोर्ड के साथ कई फीचर्स दिए गए हैं। 15 अगस्त से जियो फोन-2 मात्र 2,999 रुपये में मिलेगा। जियो फोन के लिए मॉनसून हंगामा ऑफर का भी ऐलान किया गया है। 21 जुलाई से 501 रुपये में पुराने जियो फोन के बदले नया फोन मिलेगा। यहां आपको बता दें कि यह ऑफर पुराने फोन के लिए ही है। जियो फोन 2 कई सुविधाओं से लैस होगा, इसमें यूट्यूब, फेसबुक, वॉट्सऐप की भी सुविधा मिलेगी।

बाकी बड़ी घोषणाएं

मुकेश अंबानी ने बताया कि जियो ने 22 महीनों में अपना कस्टमर बेस दोगुना (21.5 करोड़) बढ़ा लिया है। अभी भारत में जियो फोन के 2.5 करोड़ से अधिक यूजर्स हैं। अंबानी ने बताया कि पिछले साल 2% की तुलना में वित्त वर्ष 2018 में जियो के कंसॉलिडेट EBIDATA और रिटेल में 13% बढ़ा है। मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी ने कहा कि MBPS के दिन गए, आज का समय GBPS का है। जियो का रेवेन्यू 69,000 करोड़ के आंकड़े को पार कर गया है। आकाश अंबानी ने कहा कि अब आपका घर पूरी तरह से वाई-फाई कवरेज में होगा, हर उपकरण, प्लग पॉइंट और स्विच स्मार्ट बन जाएंगे। अब पास बड़ी आसानी से कैमरे के जरिए 24X7 सुरक्षा निगरानी कर सकेंगे।

Related posts

मुख्‍तार अब्‍बास नकवी ‘ब्रिज पाठ्यक्रम’ पूरा करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित करेंगे.

mahesh yadav

मोदी के बयान को सही ठहराने वाले बलूच नेताओं पर केस

bharatkhabar

कुंभ में डुबकी के बाद…प्रधानमंंत्री ने स्वच्छग्रहियों के धोए पैर

bharatkhabar