featured देश यूपी राज्य

बेटी से रेप के बाद डरे मुस्लिम परिवार ने मंदिर में ली शरण

03 65 बेटी से रेप के बाद डरे मुस्लिम परिवार ने मंदिर में ली शरण

फतेहपुर। बलात्कार और महिला शोषण में नियंत्रण के सरकार लाख दावे करे लेकिन किशोरियां न घर मे सुरक्षित हैं और न दहलीज के बाहर। अक्सर बलात्कार के आरोपियो के पक्ष में पुलिस भी खडी नजर आती है। और ऐसे मामलों को दबाने की हर सम्भव कोशिश किया करती है। ऐसा ही एक मामला जिले के एक गांव के एक ईट भट्ठा का है। जिसमे एक भट्ठा मजदूर की नाबालिग बेटी को पांच लोगों ने उठा लिया था। और बहन को उठाकर ले जाने का विरोध करने पर उसके छोटे भाई को पीटकर उसके हाथ की हड्डी तोड़ दी थी। अगवा करने वाले दबंगों में से एक ने किशोरी को अपने घर मे ले जाकर रेप की घटना को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस की बेरूखी और दबंग आरोपियों से भयभीत मुस्लिम परिवार एक मंदिर में शरण लिये हुए है।

 

03 65 बेटी से रेप के बाद डरे मुस्लिम परिवार ने मंदिर में ली शरण

 

वहीं उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सकुलपुर गाँव जहाँ एक मुस्लिम परिवार जिले के ही ललौली थाना स्थित एक ईंट भट्टे में परिवार के साथ मजदूरी का काम किया करता था , पीड़ित मजदुर नफीस का कहना है की वह ठेकेदार नसीम जो की गाँव का ही रहने वाला है। उसके कहने पर पुरा परिवार ईंट भट्टे में मजदूरी किया करते थे। जब हमलोगों ने ठेकेदार से अपनी मेहनत का पैसा माँगा तो ठेकेदार ने पैसा तो नहीं दिया। बल्कि मेरी नाबालिग बेटी को अपने साथियों की मदद से जबरन उठा ले जाकर गलत काम किया। और पुलिस के पास जाने पर इन लोगों ने पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए मारा पीटा जिससे मेरे बेटे का हाथ भी टूंट गया. जिसके भय से हमलोग गाँव छोड़कर शहर के एक मंदिर में रह रहे हैं ,

साथ ही इस मामले में पीड़ित नफीस की नाबालिग बेटी की माने तो इनलोगों ने मेहनत का पैसा मांगने पर अपनी साथियों की मदद से मेरे साथ गलत काम किया और पुलिस के पास जाने पर जान से मारने की धमकी दे रहे है। इसलिए हमलोगों ने गाँव छोड़कर शहर के एक मंदिर में रह रहे हैं। इस मामले में एसपी राहुल राज ने बताया की मामला संज्ञान में आया है मजदूरी करने वाले परिवार को सुरक्षा प्रदान की जायेगी , इसमें जो भी दोषी हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

Related posts

‘फ्लैक्स फ्यूल’ से चलेंगी अब कार, जानें क्या कुछ होगा ख़ास और नया

Kalpana Chauhan

अनियंत्रित ट्रक के पलटने से २ लोगों की मौत

piyush shukla

रॉबर्ट वाड्रा का भाजपा पर आरोप कहा, डराने के लिए छापेमारी करवा रही है भाजपा

Ankit Tripathi