featured देश मध्यप्रदेश राज्य

नाबालिगों से बलात्कार के बढते मामले को लेकर शिवराज ने सीजेआई को लिखी चिट्ठी

32 2 नाबालिगों से बलात्कार के बढते मामले को लेकर शिवराज ने सीजेआई को लिखी चिट्ठी

नई दिल्ली: मध्यप्रदेश में नाबालिगों से बलात्कार के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। पिछले दिनों मंदसौर से 7 साल की बच्ची के साथ दिल दहला देने वाली घटना का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि सतना से चार साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इसके बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भारत के मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा को पत्र लिखकर फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाने और ऐसे मामलों को जल्द से जल्द निपटाने की मांग की है।

32 2 नाबालिगों से बलात्कार के बढते मामले को लेकर शिवराज ने सीजेआई को लिखी चिट्ठी

चौहान ने पत्र लिखकर कहा है कि बलात्कार जैसे मामलों ने आम आदमी को हिला कर रख दिया है। ऐसे मामलों में गंभीर सजा दिए जाने की जरूरत है और तेजी से निप्टारे के लिए उच्च न्यायालयों को फास्ट ट्रैक की स्थापना कर मामलों की तेजी से सुनवाई करने की जरूरत है। उन्होंने सीजेआई से गुजारिश की है कि ऐसे मामलों को उच्च प्राथमिकता प्रदान किए जाने की जरूरत है।

26 नवंबर 2017 को कैबिनेट ने लिया था अहम फैसला

आपको बता दें कि इससे पहले 26 नवंबर 2017 को मध्यप्रदेश कैबिनेट ने बच्ची से रेप के मामले में एक ऐतिहासिक प्रस्ताव पास किया। जिसके तहत 12 साल से कम उम्र की बच्ची के साथ रेप करने का दोषी पाए जाने पर गुनहगारों को मौत की सजा दिए जाने की घोषणा भी की गई थी पर बावजूद इसके ऐसी घटनाएं थमने का नाम नही ले रही हैं।

Related posts

मोनालिसा का गाना ‘कवन जादू’ बटोर रहा खूब सुर्खियां, जानें अब तक कितने मिले व्यूज

Aman Sharma

राहुल गांधी ने किया ट्विट, सरकार मजदूरों के खाते में सीधे डाले पैसे, कारोबारियों को दे टेक्स में छूट

Rani Naqvi

लखनऊ को और स्मार्ट बनाएगा ग्रीन कॉरिडोर, टाटा कंसल्टेंसी शुरू करेगी सर्वे

Shailendra Singh