featured देश

जाति पर ट्वीट कर विवादों में घिरे कमल हासन, लोगों ने जताया कड़ा विरोध

23 16 जाति पर ट्वीट कर विवादों में घिरे कमल हासन, लोगों ने जताया कड़ा विरोध

नई दिल्ली: फिल्म जगत के सुपरस्टार रहे और अब फिल्मों से राजनीति में आए कमल हासन विवादों में घिर गए है। ट्विटर पर जाति के खिलाफ टिप्पणी को लेकर वो एक वर्ग के निशाने पर आ गए हैं। विरोध करते हुए लोगों ने उन्हें कुछ साल पहले उनकी बेटी श्रुति हसन द्वारा अपनी जाति की पहचान को लेकर दिए गए बयान की याद दिलाते हुए कहा कि उन्हें पहले अपने घर से सुधार की शुरूआत करनी चाहिए। हासन ने हाल ही में ट्विटर पर लिखा था कि उन्होंने अपनी बेटी के स्कूल नामांकन प्रमाणपत्र में जाति और धर्म का कॉलम भरने से इंकार कर दिया था। जिसेक बाद ये विवाद तूल पकड़ लिया है।

23 16 जाति पर ट्वीट कर विवादों में घिरे कमल हासन, लोगों ने जताया कड़ा विरोध

लोगों के निशाने पर कमल

लोगों ने कमल हासन के ट्वीट पर पूछा कि क्या उनके अकेले कदम उठाने से जाति का मुद्दा समाप्त हो जाएगा। हासन ने ट्वीट किया था कि मैंने अपनी दोनों बेटी के स्कूल नामांकन प्रमाणपत्र में जाति और धर्म के कॉलम को भरने से इंकार कर दिया था। लोगों को प्रगति के लिए योगदान देना शुरू कर देना चाहिए। केरल ने इसे लागू करना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि जो ऐसा करते हैं उन्हें जश्न मनाना चाहिए।

एक व्यक्ति ने ट्विटर पर  विडीयो अपलोड कर साधा निशाना

वहीं कमल हासन की इस ट्विट पर एक व्यक्ति ने ट्विटर पर एक विडीयो अपलोड कर निशाना साधा है। इस विडीयों में कुछ साल पहले के श्रुति हासन के टीवी साक्षात्कार का कुछ अंश दिखाया गया है जिसमें वह कह रही हैं कि वह ‘ अयंगर ’ (वैष्णव संप्रदाय की ब्राह्मण) हैं।

Related posts

गुजरात चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की 6 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट

Neetu Rajbhar

प्रतापगढ़: अपना दल एस के प्रदेश महासचिव का हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल, पुलिस ने की कार्रवाई

Shailendra Singh

इलाहाबाद के अपने पुश्तैनी घर में राहुल ने गुजारी रात

Rahul srivastava