featured देश बिहार राज्य

तेजप्रताप यादव ने किया अपने विधानसभा क्षेत्र का दौरा, नीतीश सरकार पर साधा जमकर निशाना

tejpratap तेजप्रताप यादव ने किया अपने विधानसभा क्षेत्र का दौरा, नीतीश सरकार पर साधा जमकर निशाना

पटनाः राजद प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र महुआ पहुंचे। तेजप्रताप यादव ने इसकी जानकारी ट्वीट करते हुए दी है। इसके साथ ही उन्होने ट्वीट कर कुछ तस्वीरें भी शेयर की।

tejpratap तेजप्रताप यादव ने किया अपने विधानसभा क्षेत्र का दौरा, नीतीश सरकार पर साधा जमकर निशाना

सीएम और उपमुख्यमंत्री पर साधा निशाना

तेजप्रताप ने इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी पर जमकर हमला बोला। इस दौरान तेजप्रताप ने लिखा कि आज वह फिर अपनी कर्मभूमि की ओर जा रहें हैं। बहाना है कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित कार्यक्रम टी विद तेजप्रताप एट महुआ। उन्होंने आगे लिखा कि जनता के बीच रहने के लिए हमें किसी वजह की नहीं बल्कि बहाने की जरूरत होती है। जय बिहार, जय राजद।

वहीं इस मौके पर तेजप्रताप यादव ने कहा कि सुशील मोदी के पास कोई काम नहीं है। साथ ही उन्होने कहा कि सरकार अपने काम पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। बिहार राज्य में अपराध अपनी चरम सीमा पर है।

सीएम का ध्यान हमारे परिवार के ऊपर

इस दौरान तेजप्रताप यादव ने कहा कि सीएम का ध्यान बिहार के विकास पर नहीं है, बल्कि सरकार का ध्यान केवल लालू और उनके परिवार पर ही टिका हुई है। उन्होंने सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील मोदी पर हमला बोला है।

आवास के बाहर लगाएंगे नो एंट्री का बोर्ड

साथ ही तेजप्रताप ने कहा कि कहा कि राबड़ी देवी के आवास के बाहर नीतीश चाचा नो एंट्री का बोर्ड लगाएंगे। तेजप्रताप यादव ने कहा हम सुशील मोदी से डरनेवाले नहीं हैं और बिहार की जनता हमारे साथ है।

Related posts

Lucknow: सीएम योगी की तारीफ में जानिए क्या बोले पूर्व राज्यपाल

Aditya Mishra

खत्म हुआ सपा संग्राम, सब हुए साथ-साथ

kumari ashu

पिता ने बेटी के साथ की रेप की कोशिश, बेटी ने ऐसे बचाई अपनी इज्जत

Vijay Shrer