featured यूपी

खत्म हुआ सपा संग्राम, सब हुए साथ-साथ

mulayan akhlesh खत्म हुआ सपा संग्राम, सब हुए साथ-साथ

लखनऊ। यूपी में विधानसभा चुनाव से पहले मुलायम सिंह यादव परिवार एक बार फिर एक हो चुका है। बाप-बेटे में छिड़ी राजनीतिक जंग समाप्त हो चुकी है। अखिलेश वापस सपा में लौट आए है। इस बार आजम खान ने बिचौलिए का काम करते हुए मुलायम और अखिलेश को एक कर दिया और सपा में महासंग्राम खत्म हो गया।

akhilesh ramgopal mulayam shivpal खत्म हुआ सपा संग्राम, सब हुए साथ-साथ

अपडेट

  • सब मिलकर संप्रादायिक ताकतों से लड़ेंगेः शिवपाल
  • पुराने उम्मीदवारों की लिस्ट होगी खारिज
  • अखिलेश के साथ मिलकर लिस्ट बनाएंगे मुलायम सिंह यादव
  • मुलायम सिंह ने दिया सम्मानजनक हल का संकेत
  • अखिलेश और मुलायम की बैठक खत्म
  • 200 से ज्याजा MLC, MLA की लिस्ट अखिलेश ने मुलायम को सौंपी
  • अखिलेश, शिवपाल और मुलायम की बैठक हुई खत्म
  • अखिलेश की निलंबन का फैसला लिया गया वापस
  • सपा की बेवसाइट से अखिलेश और रामगोपाल के निष्कासन का पत्र हटाया गया
  • अखिलेश ने मुलायम सिंह यादव के सामने रखी शर्तः सूत्र
  • सूत्रों का यह भी कहना है कि अखिलेश ने मुलायम से टिकट बंटवारे का अधिकार मांगा है।
  • शिवपाल से छिन सकती है कुर्सीः सूत्र
  • अखिलेश ने छुए पिता के पैर,मुलायम ने दिया आर्शीवाद
  • पिता से अखिलेश ने किया वादा 2017  चुनाव जीतकर दिखाउंगा
  • अमर सिंह समेत कई बड़े नेताओं पर हो सकती है कार्रवाई
  • मुलायम सिंह से आजम खां ने अमर सिंह को निष्कासित करने को कहा-सूत्र
  • अखिलेश और मुलायम के बीच सुलह की कोशिश
  • अमर सिंह को पार्टी से निकाला जाए-सूत्र
  • अमर सिंह को निकालने के बाद ही होगा समझौता
  • सूत्रों से हवाले से खबर बैठक में भावुक हुए अखिलेश
  • बैठक में बोले अखिलेश मुलायम का करते हैं सम्मानः अखिलेश
  • सपा की फूट से बीजेपी को होगा फायदाः लालू
  • सपा सुप्रीमो मुलायम के आवास पहुंचे आज़म खान
  • मुलायम सिंह यादव से आज़म खान की मुलाकात
  • अखिलेश की बैठक में पहुंचे 194 विधायक
  • सपा कार्यालय पर अखिलेश समर्थकों का हंगामा
  • समर्थक बैरीकेडिंग तोड़कर आगे बढ़े
  • मुलायम सिंह की बैठक में 50 विधायक मौजूद
  • जो कुछ हो रहा है बहुत गलत हैः अमर सिंह
  • अखिलेश को एक मौका दें नेताजीः अतीकअहमद
  • थोड़ी देर में शुरू होगी सपा राज्य संसदीय बोर्ड की बैठक
  • शिवपालय यादव सपा के कार्यालय पहुंचे
  • 5 केडी पर सीएम अखिलेश की बैठक शुरू
  • विधायकों और मंत्रियों के मोबाइल जमा कराए गए
  • अखिलेश के समर्थन में हस्ताक्षर कर रहे हैं विधायकः सूत्र
  • भारी संख्या मे विधायक,मंत्री,प्रत्याशी बैठक मे मौजूद
  • अखिलेश के घर के बाहर भारी संख्या में समर्थक मौजूद।
  • आजम खान ने कहा है कि वो अखिलेश यादव या फिर मुलायम सिंह दोनों में से किसी के भी बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे।

ये भी पढेंः समाजवादी परिवार में बिखराव का दौर…

amar singh खत्म हुआ सपा संग्राम, सब हुए साथ-साथ

बेटा करेगा राज, बेचारा बाप जंगल जाएगा

हवाई जहाज का टिकट न होने के चलते वो लखनऊ नहीं पहुंच सकें। मुलायम सिंह के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि मुलायम की अवमानना पार्टी का अनुशासन भंग करने के समान है। साथ ही कहा कि वो हर हालात में मुलायम के साथ खड़े हैं। अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि राम चंद्र कह गए सिया से ऐसा कलयुक आएगा, बेटा करेगा राज बेचारा बाप जंगल को जाएगा।

आजम खान ने बुलाई बैठक

साप में जारी संग्राम के बीच बैठकों के दौर में आजम खान भी कूद गए हैं। आजम खान ने 3 बजे मुस्लिम विधायकों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में आजम विधायकों से समर्थन वापस लेने की बात कर सकते हैं। बैठक बुलाने के बाद आजम खान ने सपा सुप्रीमो से मुलाकात की।

लालू ने की सुलह कराने की कोशिश

अखिलेश और मुलायम सिंह यादव में सुलह कराने के लिए लालू प्रसाद यादव रण में कूद गए हैं। लालू ने दोनों नेताओं ने अलग-अलग बात करके सुलह कराने की कोशिश की। मुलायम सिंह और अखिलेश से मुलाकात करने के बाद लालू प्रसाद ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि सपा में संग्राम से बीजेपी को फायदा होगा।

अतीक अहमद ने दिया बड़ा बयान

उत्तर प्रदेश में मचे घमासान के बीच बाहूबली अतीक अहमद का बड़ा बयान आया हैं। अतीक अहमद ने इस घमासान के बीच खुलकर मुलायम सिंह का समर्थन किया हैं और कहा है कि अगर सीएम अखिलेश चाहेंगे तो वह उम्मीदवारी छोड़ देंगे। इसके साथ ही उन्होने कहा कि वह समाजवादी पार्टी को नहीं टूटने देंगे। उन्होने अपने आप को एक समाजवादी भी बताया हैं।

Related posts

लखीमपुर हिंसा: राष्ट्रपति से मिले राहुल-प्रियंका, गृह राज्यमंत्री के इस्तीफे की मांग

Kalpana Chauhan

भाजपा ने जारी की प्रत्याशियाें की लिस्ट, पार्टी में उठे विरोध के सुर

Rahul srivastava

फतेहाबाद में केंद्र सरकार पर अखिलेश ने साधा निशाना

kumari ashu