Breaking News featured देश

‘महोबा’ पहुंचे कांग्रेस के युवराज, किसानों से बात कर सुनेंगे समस्याएं

Rahul gandhi 2 'महोबा' पहुंचे कांग्रेस के युवराज, किसानों से बात कर सुनेंगे समस्याएं

महोबा। 2017 के विधानसभा के चुनावों की पृष्ठभूमि बिछाने में जुटे कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी की किसान यात्रा कई दिनों से जारी है और शनिवार को राहुल उत्तर प्रदेश के महोबा होते हुए देर शाम झांसी पहुंचेंगे और वहां पर दो दिन रुककर किसानों को संबोधित करेंगे। महोबा में राहुल गांधी आल्हा की प्रतिमा और ऊदल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी रैली को आगे बढ़ाएंगे। इसके बाद पनवरी महोबा के नेहरु इंटर कॉलेज में खाट सभा करेंगे।

rahul-gandhi

इस कार्यक्रम की पूरी जानकारी ट्विटर पर जारी कर दी गई है और रैली में भारी भीड़ के जुटने की संभावना है जिसके चलते पुलिस ने सुरक्षा के खास इंतजाम किए हैं। महोबा में रैली करने के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी देर शाम झांसी की ओर रवाना होगे जहां पर वो दो दिन ठहरेंगे। झांसी में रैली की शुरुआत सर्किट हाउस से करते हुए रानी लक्ष्मीबाई और झलकारी बाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर झलकारी नगरी पहुंचेंगे।

Related posts

जसलीन मथारू संग अनूप जलोटा की वैवाहिक जोड़े में फोटो वायरल

Aditya Gupta

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के इस सदस्य को हुआ कोरोना, क्या फिर बंद हो जाएगी शूटिंग?

Hemant Jaiman

बिहार में घटि अजीब घटना 65 साल की महिला ने 14 महीनें बाद बच्ची को जन्म..

Mamta Gautam