featured दुनिया

संयुक्त राज्य अमेरिका के नेवी एडमिरल हैरी हैरिस दक्षिण कोरिया के नए राजदूत चुने गए

HARRY संयुक्त राज्य अमेरिका के नेवी एडमिरल हैरी हैरिस दक्षिण कोरिया के नए राजदूत चुने गए

नई दिल्ली: सेवानिवृत्त हो चुके संयुक्त राज्य अमेरिका के नेवी एडमिरल हैरी हैरिस ने शनिवार को दक्षिण कोरिया के नए राजदूत के रूप में शपथ ली। मिडीया रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया है कि गुरुवार को वॉयस वोट में हैरिस के पद पर नामांकन की पुष्टि अमेरिकी सीनेट ने की थी।

HARRY संयुक्त राज्य अमेरिका के नेवी एडमिरल हैरी हैरिस दक्षिण कोरिया के नए राजदूत चुने गए

माइक पोम्पे ने हैरिस को दी बधाई

अमेरिकी राज्य सचिव माइक पोम्पे ने हैरिस को नए राजदूत के रूप में शपथ ग्रहण करने पर बधाई दी और साथ ही कहा कि वह कोरियाई प्रायद्वीप में अच्छे काम करेंगे
इसके बाद उन्होने कहा कि “हैरी बी हैरिस, जूनियर को दक्षिण कोरिया में अगले अमेरिकी राजदूत बनने के लिए बहुत बधाई दी और इसके बाद पोम्पे ने ट्वीट कर कहा कि #ROK के साथ हमारे लोहेक्लाड गठबंधन को बनाए रखने और #DPRK के अंतिम, पूर्ण रूप से सत्यापित परमाणुकरण को प्राप्त करने के लिए हैरिस बहुत सारे काम करेंगे, जैसा कि अध्यक्ष किम ने सहमति व्यक्त की थी।

Related posts

मुन्ना त्रिपाठी मिर्जापुर के तीसरे सीजन में मचा सकते हैं भोकाल, जानें कैसे होगी वापसी

Samar Khan

यूपी विधानसभा में पास हुआ GST बिल, सभी पक्षों ने जताई सहमति

kumari ashu

गुरूग्राम: इंसाफ के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकते हैं प्रद्युम्न के माता पिता

Rani Naqvi