featured दुनिया

आम चुनाव से पहले पाकिस्तान में ईंधन की कीमतों में की गई बढ़ोतरी

01 61 आम चुनाव से पहले पाकिस्तान में ईंधन की कीमतों में की गई बढ़ोतरी

नई दिल्ली: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नासीर-उल-मुल्क की अध्यक्षता में पाकिस्तान की अंतरिम सरकार ने जुलाई में आम चुनावों से पहले शनिवार की रात दो महीने में दूसरी बार ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी की है। मिडीया रिपोर्ट के मुताबिक यह कहा गया है कि जो ईंधन की कीमतों में बढोतरी की गई है वो 1 जुलाई से प्रभावी होंगी।

वहीं इस बढोतरी के बाद देश के नागरिकों को आर्थिक संकट का सामना करन पर सकता है। एक अधिसूचना के अनुसार, पेट्रोल, डीजल, केरोसिन तेल, हल्की डीजल और हाई स्पीड डीजल की कीमतें वर्तमान में रु 99.50, रु 119.31, रु 87.70, रु 80.9 और रु 105.31 क्रमशः रहने की संभावना है। एक रिपोर्ट के मुताबिक यह बात सामने आई है कि उपरोक्त ईंधन की कीमतों में रु7.54, रु14.00, रु3.36, रु5.92, और रु6.55 की बढोतरी की गई है।

01 61 आम चुनाव से पहले पाकिस्तान में ईंधन की कीमतों में की गई बढ़ोतरी

ओजीआरए ने बढोतरी के दिए थे निर्देश

पाकिस्तान की तेल और गैस नियामक प्राधिकरण (ओजीआरए) ने पेट्रोल, डीजल और केरोसिन तेल की कीमतों में रु 5.40, रु 6.20 और रु12:00 की बढोतरी करने को कहा था जो कि जुलाई से प्रभावी रहेगा।

पिछले महीने में भी हुई थी बढोतरी

सूत्रों के मुताबिक, ओजीआरए ने पाकिस्तान की ऊर्जा मंत्रालय के पेट्रोलियम डिवीजन में संशोधित ईंधन की कीमतों का सारांश भेजा था। बता दें इससे पहले महीने में अंतरिम सरकार ने ईंधन की कीमतों में रु 4.26, रु 6.55, और रु 4.46 प्रती लीटर की बढोतरी की थी जो 12 जून से 30 जून तक प्रभावी था।

पीपीपी के अधयक्ष ने मौजूदा सरकार पर साधा निशाना

पाकिस्तानी पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने पिछले महीने ईंधन की कीमतें बढ़ाने के लिए देखभाल करने वाले सरकार के फैसले की आलोचना की थी। उन्होंने कहा कि सरकार को आबादी पर अनावश्यक आर्थिक बोझ के बजाय स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों पर ध्यान देना चाहिए।

Related posts

अल्मोड़ा: बेजुबानों का सहारा बनी कामनी, घर को बनाया सेल्टर हाउस

Saurabh

सभी कोर्सेज के लिए किया जाएगा HECI का गठन, जानें क्या होंगे नए बदलाव

Aman Sharma

Aaj Ka Rashifal : 2 जून को सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य, आइए जानें आज का राशिफल

Rahul