featured दुनिया

अमेरीकाः अज्ञात हमलाबरों ने अखबार के दफ्तर पर 5 लोगों की गोली मारकर की हत्या, एक गिरफ्तार

AMERICA अमेरीकाः अज्ञात हमलाबरों ने अखबार के दफ्तर पर 5 लोगों की गोली मारकर की हत्या, एक गिरफ्तार

अमरीका में मेरीलैंड प्रांत में एक स्थानीय अखबार के दफ्तर पर अज्ञात लोगों ने हमला किया। हमलाबरों की गोली कगा शिकार हुए पांच लोगों में पत्रकारों की मौत की भी खबर है। आपको बता दें कि जहां गोली लगने के कारण पांच लोग मारे गए हैं वहीं कुछ लोगों के घायल होने की खबर है।

 

AMERICA अमेरीकाः अज्ञात हमलाबरों ने अखबार के दफ्तर पर 5 लोगों की गोली मारकर की हत्या, एक गिरफ्तार

अखबार के पांच पत्रकारों की मौत

स्थानीय पुलिस के अनुसार गोलियां चलाने वाले एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है।गिरफ्तार  किए गए व्यक्ति की उम्र 40 साल के लगभग है।40 वर्षीय आरोपी अमेरीखा के मैरीलैंड प्रांत का रहने वाला बताया गया है।

हमलावर ने सितंबर 2012 में समाचार पत्र के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था

मिली जानकारी के मुताबिक हमलावर ने सितंबर 2012 में समाचार पत्र के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था। हलाकि हमलावर मुकदमा हार गया था।गौरतलब है कि पुलिस ने हमले के की बजह के बारे में कुछ भी साफ नहीं किया है। आपको बता दें कि कैपिटल गज़ट नाम के अख़बार में हमले के समय कई लोगों के मौजूद होने की खबर है।

मलयेशिया के पूर्व पीएम नजीब रजाक के ठिकानों पर हुई छापेमारी,27.3 करोड़ डॉलर की संपत्ति का हुआ खुलासा

हमलाबर ने कांच के दरवाज़े को निशाना बनाया जिसके पीछे कई कर्मचारी मौजूद थे

मिली खबर के अनुसार बंदूक से लैस हमलाबर ने कांच के दरवाज़े को निशाना बनाया जिसके पीछे कई कर्मचारी मौजूद थे। पुलिस का कहना है कि पकड़े गए अज्ञात आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

कैपिटल गज़ट दैनिक अखबार के अलावा कई और भी ऑफिस हैं

गौरतलब है कि जिस बिल्डिंग में हमला हुआ उसमें कैपिटल गज़ट दैनिक अखबार के अलावा कई और भी ऑफिस हैं। बता दें कि कैपिटल गज़ट दैनिक अख़बार की एक डिजिटल वेबसाइट भी है। जिसका संबंध बाल्टीमोर सन मीडिया ग्रुप से है। बिल्डिंग में मौजूद 170 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला है।

 

M 4 अमेरीकाः अज्ञात हमलाबरों ने अखबार के दफ्तर पर 5 लोगों की गोली मारकर की हत्या, एक गिरफ्तार

    महेश कुमार यदुवंशी 

 

 

Related posts

बाबा देता था प्रवचनः 2066 में खत्म हो जाएगी दुनिया, मेरी पूजा करो

Vijay Shrer

विश्व हमारे हाइड्रोजन बम गिराने की धमकी को हल्के में न ले: उत्तर कोरिया

Breaking News

नोटबंदी का इनके घर पर नहीं है असर…जानिएं कौन है ये…

shipra saxena