featured देश राज्य

बजट को लेकर कांग्रेस-जेडीएस के बीच घमासान

12 48 बजट को लेकर कांग्रेस-जेडीएस के बीच घमासान

नई दिल्ली: कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस की गठबंधन सरकार बनने के बाद से ही कांग्रेस-जेडीएस में मंत्रालय के बंटवारे को लेकर घमासान जारी था। अब कर्नाटक की सियासत एक बार फिर गरमा गई है। जद(एस) प्रमुख एच डी देवगौड़ा ने बुधवार को कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के उस सुझाव को खारिज कर दिया है जिसमें कहा गया था कि राज्य को नया बजट पेश करने की बजाए पूरक बजट पेश करना चाहिए। इस संबंध में पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मैं सिद्धारमैया के सुझाव की आलोचना नहीं करना चाहता। उन्होंने पहले कई बजट पेश किए हैं, लेकिन मुख्यमंत्री (एचडी कुमारस्वामी) कुछ नया नहीं कर रहे। उन्होंने कहा कि नई सरकार के लिए यह उचित है कि वह पूरक की बजाए नया बजट पेश करें।’

12 48 बजट को लेकर कांग्रेस-जेडीएस के बीच घमासान

5 जुलाई को कर्नाटक में पहला बजट होगा पेश

वहीं, सिद्धारमैया और कुमारस्वामी के बीच मतभेद की खबरों के बारे में पूछे जाने पर कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार ने कहा, ‘वहां कोई समस्या नहीं है। राहुल गांधी ने जो निर्णय लिया है हम उसका पालन करेंगे। कुछ लोग मतभेद पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन राष्ट्र हित और पार्टी के हित को देख रहे हैं।’बता दें कि मुख्यमंत्री कुमारस्वामी 5 जुलाई को अपना पहला बजट पेश करने जा रहे हैं।

Related posts

India Corona Case Update: देश में बढ़ा कोरोना को कहर, 24 घंटे में मिले 12,213 केस, 11 लोगों की मौत

Rahul

अकबरी गेट व्यापार मंडल के कार्यवाहक अध्यक्ष बने रियाज खान

Shailendra Singh

उत्तरकाशी में बारिश का तांडव, यात्री हो रहे है परेशान

Rani Naqvi