featured देश राज्य

महबूबा को सरकारी आवास खाली करने का फरमान जारी

MEHBOOBA MUFTI 1 महबूबा को सरकारी आवास खाली करने का फरमान जारी

नई दिल्ली:  पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी(पीडीपी) की प्रमुख औरजम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को नई दिल्ली स्थित सीएम आवास खाली करने का आदेश जारी किया गया है। सूत्रों के मुताबिक महबूबा को सुबह ग्रोटिस जारी किया गया है और उन्हें कहा गया है कि वे विला से अपना निजी सामान हटवा लें। बता दें 5 अकबर रोड पर जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम का सरकारी आवास है। नोटिस मिलने के बाद सीएम ने अपने नजदीकी सहयोगियों की बैठक बुलाई है।

MEHBOOBA MUFTI 1 महबूबा को सरकारी आवास खाली करने का फरमान जारी

अमित शाह ने पीडीपी पर साधा निशाना

यह आदेश तब अमित शाह के जम्मू रैली के दो दिन बाद जारी किया गया है। रैली के दौरान अमितशाह ने भाजपा-पीडीपी गठबंधन टूटने का सारा आरोप पीडीपी के उपर लगाया था। उन्होंने कहा था कि राज्य में विकास नहीं हो पाया और भ्रष्टाचार बढ़ा है और इसका सारा जिम्मा पीडीपी को जाता है। केंद्र की तरफ से महबूबा को जल्द से जल्द बंगला खाली करने के आदेश दिए गए हैं और इसके लिए सरकार सख्त रुख भी अपना सकती है।

आपको बता दें कि बीते 19 जून को भाजपा ने राज्य में पीडीपी से समर्थन वापिस ले लिया था। जिसके बाद जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया था। जिसके बाद दोनों पार्टियों के बीच वार-पलटवार का सिलसिला शुरू हो गया है।

Related posts

राहुल गांधी ने केजरीवाल और BJP को लेकर कहा जनता बेहाल है, नौकरशाही प्रेस कॉन्फ्रेन्स में व्यस्त

mahesh yadav

‘फ्लैक्स फ्यूल’ से चलेंगी अब कार, जानें क्या कुछ होगा ख़ास और नया

Kalpana Chauhan

राहुल बनकर आयान ने 6 महीने तक बनाए रखा हिंदू युवती को बंधक, दोस्तों संग मिलकर करते रहे दुष्कर्म

Shailendra Singh