featured दुनिया

पाकिस्तान आम चुनाव में दो जगहों से चुनाव लड़ेंगी मरियम

mariyam पाकिस्तान आम चुनाव में दो जगहों से चुनाव लड़ेंगी मरियम

नई दिल्ली:  पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज 25 जुलाई को पाकिस्तान में होने वाले आम चुनावों में लाहौर में राष्ट्रीय विधानसभा (एनए) -127 और पंजाब विधानसभा क्षेत्र पीपी -173 से चुनाव लड़ेंगी। पीएमएलएन के संसदीय बोर्ड ने एनए-127 निर्वाचन क्षेत्र से मरियम की उम्मीदवारी को भी मंजूरी दे दी है।

mariyam पाकिस्तान आम चुनाव में दो जगहों से चुनाव लड़ेंगी मरियम

पहले कहीं और से दायर किया था नामांकन

आपको बता दें कि मरियम ने पहले लाहौर में और पंजाब विधानसभा सीट पीपी -173 से एनए-125 और एनए-127 सीटों में चुनाव लड़ने के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया था। मरियम नवाज अब एनए 127 और पीपी -17 सीटों से चुनाव लड़ेंगी। इससे पहले, मरियम ने घोषणा की थी कि वो एनए -20 से चुनाव लड़ेंगी, जिसे शरीफ परिवार का गढ़ माना जाता है और नवाज ने खुद और उसके बाद उनकी पत्नी कुसुसोम नवाज को वहां से प्रतिनिधित्व किया था। इसी बीच, पीएमएलएन अध्यक्ष शेहबाज शरीफ ने उन लोगों से संपर्क विवरण मांगा है जो पार्टी के प्रचार के लिए स्वयंसेवक बनने के इच्छुक हैं।

Related posts

UP Covid-19 New Guidelines : योगी सरकार ने खुले में प्रोग्राम व शादी समारोह करने को दी इजाजत

Neetu Rajbhar

दिल्ली, तेलंगाना के बाद भारत के एक और राज्य में कोरोना वायरस ने दी दस्तक

Rani Naqvi

यूपी के सीएम योगी की तस्वीर से शादी करने वाली औरत पर देशद्रोह का आरोप, पुलिस हिरासत में

Rani Naqvi