featured देश यूपी

परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को मिला ‘ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर ऑफ द ईयर’ का खिताब

parivahan परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को मिला ‘ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर ऑफ द ईयर’ का खिताब

लखनऊ। परिवहन के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने पर यूपी के परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया। जिसके चलते उनको वर्ष 2017-18 के लिए स्कॉच अवॉर्ड के तहत ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर ऑफ द ईयर के खिताब से नवाजा गया है। वहीं इस मौके पर विभिन्न राज्यों के परिवहन विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का उद्घाटन भी स्वतंत्र देव सिंह ने किया।

parivahan परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को मिला ‘ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर ऑफ द ईयर’ का खिताब

स्कॉच ग्रुप के अध्यक्ष ने दिया सम्मान

यह आवॉर्ड नई दिल्ली के कॉन्सटिवेशन क्लब ऑफ इंडिया के 52वें स्कॉच समिट में स्वतंत्र देव सिंह को स्कॉच ग्रुप के अध्यक्ष समीर कोचर ने सम्मान के साथ खिताब दिया।

1 हजार प्रतिनिधिओं ने लिया हिस्सा

यह आवॉर्ड कार्यक्रम तीन दिनों के लिए था। इस समिट में देशभर के 1000 से अधिक प्रतिनिधिओं ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इसमें 28 राज्य और केन्द्र शासित प्रदेश 63 स्मार्ट सिटी एवं नगर पालिका, 38 जिले, आठ केंद्रीय मंत्रालय, अर्थशास्त्री, उद्योगजगत के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया था।

इस दौरान स्कॉच ग्रुप के अध्यक्ष समीर कोचर ने कहा कि स्कॉच ग्रुप ने पीएम नरेन्द्र मोदी के दिशा निर्देशन में परिवहन के क्षेत्र में केंद्र सरकार और सभी राज्यों के प्रदर्शन के आधार पर बेहतर कार्य करने वाले राज्य की वार्षिक रिपोर्ट तैयार की थी, जिसमें यूपी ने टॉप किया।

Related posts

आज अयोध्या में होंगे सीएम योगी आदित्यनाथ, जानें पूरा कार्यक्रम

Aditya Mishra

हर जिले में प्लाज्मा बैंक की तैयारी में परिषद

sushil kumar

रेगुलेट करने और फंड का दुरुपयोग करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने मांगा एनजीओ से जवाब

Rani Naqvi