लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को दोपहर 12:45 पर अयोध्या पहुंचेंगे। जहां अलग-अलग योजनाओं का निरीक्षण उनके द्वारा किया जाएगा।
जिले में मौजूद मेडिकल कॉलेज, ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण सीएम योगी करेंगे। इसके बाद राम मंदिर निर्माण की प्रगति का जायजा भी उनके द्वारा लिया जाएगा। महंत नृत्य गोपाल दास से सीएम योगी की मुलाकात होगी और निर्माण कार्य से जुड़े विषयों पर चर्चा होगी। इतना ही नहीं, सीएम योगी रामलला और हनुमानगढ़ी में दर्शन भी करेंगे।
अयोध्या को एक बड़े सांस्कृतिक और धार्मिक केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है। यहां राम मंदिर निर्माण के साथ-साथ कई अन्य आधुनिक निर्माण हो रहे हैं। अयोध्या की तर्ज पर प्रदेश के सभी धार्मिक केंद्रों को विकसित किया जाना है।