featured देश यूपी वायरल

तस्वीर वायरल के बाद यूपी पुलिस ने मांगी माफी, कहा घटना के लिए मांफी चाहते है

up police तस्वीर वायरल के बाद यूपी पुलिस ने मांगी माफी, कहा घटना के लिए मांफी चाहते है

यूपी पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल होने के बाद माफी मांगी है। दरअसल हापुड़ में गोकशी के शक में भीड़ ने कासिम और समीउद्दीन नाम के दो व्यक्तियों की बेरहमी से पिटाई की थी। वहीं पिटाई से एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक बुरी तरह घायल है।

up police तस्वीर वायरल के बाद यूपी पुलिस ने मांगी माफी, कहा घटना के लिए मांफी चाहते है

तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल

वहीं इस घटना के बाद इस मामले से जुड़ी एक तस्‍वीर सोशल मीडिया में वायरल हो गई। वायरल तस्‍वीर में साफ-तौर पर दिख रहा है। कि चार लोग खून से लथपथ मोहम्मद और कासिम को हाथ-पैर पकड़ कर लटकाते ले जा रहे हैं। वहीं उनके साथ पुलिसवाले भी चल रहे हैं।

यूपी पुलिस ने मांगी माफी

यूपी पुलिस ने इस मामले को रोडरेज में दर्ज किया था। तस्‍वीर के वायरल होने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस घटना पर मांफी मांगी है। यूपी पुलिस ने अपने आध‍िकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए माफी मांगते हुए ट्वीट किया कि, हम इस घटना के लिए माफी चाहते हैं। और तस्‍वीर में दिख रहे तीन पुलिसवालों का ट्रांसफर पुलिस लाइन कर दिया गया है। साथ ही मामले की जांच के आदेश भी दिए गए हैं।

क्‍या है मामला?

बीते दिनों हापुड़ के पिलखुआ थाना क्षेत्र में समीउद्दीन अपने खेत में घुसी गाय और एक बछड़े को भगा रहा था। तभी किसी ने गाय की हत्या की अफवाह फैला दी। अफवाह सुनकर भीड़ इकठ्ठा हो गए और समीउद्दीन तथा उसके दोस्त कासिम की बुरी तरह पिटाई शुरू कर दी। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों व्यक्तियों को बुरी तरह घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया। हालांकि इलाज के दौरान कासिम की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर 25 संदिग्धों को गिरफ्तार भी कर लिया है।

Related posts

एलडीए वीसी अक्षय त्रिपाठी ने किया पारिजात अपार्टमेंट का निरीक्षण

Aditya Mishra

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की इन कविताओं से मिलता है ‘नया जोश’

bharatkhabar

piyush shukla