featured देश यूपी राज्य

आजम खान का बीजेपी पर वार कहा, बीजेपी ने कश्मीर में मनाई मौज

ajam khan आजम खान का बीजेपी पर वार कहा, बीजेपी ने कश्मीर में मनाई मौज

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खां ने बीजेपी पर आरोप लगाया है। आजम खां ने कश्मीर में पीडीपी-बीजेपी गठबंधन टूटने को ‘अवसरवादिता’ करार देते हुए कहा, कि आतंकवादी जब जवानों के सिर काटकर ले गए, तब बीजेपी ने समर्थन वापस क्यों नहीं लिया।

ajam khan आजम खान का बीजेपी पर वार कहा, बीजेपी ने कश्मीर में मनाई मौज

‘बीजेपी ने कश्मीर में खूब मौज मनाई’

इस दौरान आजम खां ने कहा कि, बीजेपी को अगले लोकसभा चुनाव तक पीडीपी के साथ देना चाहिए था। और यह समर्थन वापसी का यह समय ठीक नहीं था। वहीं आजम ने  कहा कि बीजेपी ने तीन साल तक कश्मीर में खूब मौज मनाई और अब, जब लोकसभा चुनाव में कुल 6 महीने ही हैं। तो लोगों को बहकाने के लिए बीजेपी को देशभक्ति की याद आ गई।

‘शहीदों का अपमान’

वहीं आजम ने, शहीद औरंगजेब के घर आर्मी चीफ के दौरे पर सवाल खड़ा करते हुए, कहा कि बॉर्डर पर रोज सैनिक शहीद होते हैं, लेकिन आर्मी चीफ तो क्या, सेना का कोई छोटा या बड़ा अफसर भी उनके घर नहीं जाता है। आजम खां ने इसे बाकी शहीदों का अपमान बताया।

आपको बता दें कि, मंगलवार को बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर सरकार से अपना समर्थन वापस लेने की घोषणा की थी। जिसके बाद जम्मू-कश्मीर की पीडीपी-बीजेपी सरकार गिर गई थी। इसी के बाद मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने इस्तीफा भी दे दिया।

Related posts

सपा की पूर्व प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक पर हमला, पाठक ने बजरंग दल पर लगाया आरोप

mahesh yadav

चीन ने भारत को एक बार फिर दिखाई सैन्य ताकत, हरकतों से नहीं आ रहा बाज

Rani Naqvi

सीएम योगी ने राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट कार्यक्रम के दौरान, दिव्यांगों को बांटी ‘टूल किट’

Kalpana Chauhan