लाइफस्टाइल

छोटे घर में भी बना सकते हैं स्टडी रुम-आइए जाने कैसे

Untitled 231 छोटे घर में भी बना सकते हैं स्टडी रुम-आइए जाने कैसे

नई दिल्ली।  घर में स्टडी रुम होना काफी जरुरी होता है लेकिन आजकल लोग छोटे-छोटे अपार्टमेंट में रहते हैं जिसकी वजह से किसी भी जगह को स्‍टडी बनाना काफी मुश्किल होता है। पर अगर पढ़ने लिखने का काफी शौक रखते हैं और अपने काम के लिए कोई ऐसी जगह चाहते हैं जो पूरी तरह से शांत हो तो आप अपने घर के एक कोने को एक स्टडी रुम जैसा बना सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे:-

Untitled 231 छोटे घर में भी बना सकते हैं स्टडी रुम-आइए जाने कैसे

घर में बनाएं मिनी ऑफिस

अलग-अलग लोग स्‍टडी में अलग काम करते हैं। कुछ लोग इसे मिनी ऑफिस के रूप में बनाते हैं और कुछ लोग रीडिंग स्‍पॉट के रूप में। लेकिन आजकल लोग घर पर अलग से पढने के लिये लाइब्रेरी या ऑफिस  नहीं बल्कि एक ही जगह पर दोंनो काम करने के लिये स्‍टडी बनाते हैं।

ये भी पढ़े: घर में बनाएं ओपन किचन, जो देगा नया और स्टाइलिश लुक
कहां बनाएं स्टडी रुम

आप अपने घर पर किसी भी कमरे को स्‍टडी का रूप दे सकते हैं। अगर आपका लिविंग रूम बहुत बड़ा है, तो वहीं पर कोई कोना चुन लें और वहां पर अपनी किताबे सजा दें। इसकेलिये आपको कमरे में किसी भी प्रकार का पार्टीशन देने की कोई जरुरत नहीं है। बस किताबों की बडी़ अल्‍मारी से कमरे में भाग दे दें। स्‍टडी बनाने के लिये आप सीढियों के नीचे की जगह या फिर चारो ओर से ढकी बालकनी का भी प्रयोग कर सकते हैं।

Related posts

किस किस को थप्पड़ मारुं

kumari ashu

नियंत्रण रेखा पर भारी गोलीबारी, जम्मू में एलर्ट जारी, पाक जवानों की करतूत आई सामने

bharatkhabar

बढ़ते वजन से सभी को लगता है डर, खाएंगे ये चीजें तो फैट से मिलेगी मुक्ति!

Hemant Jaiman