मनोरंजन featured

रणबीर कपूर करना चाहते हैं शादी, ”कहा मुझे मेरे बच्चे और पत्नि चाहिए”

03 52 रणबीर कपूर करना चाहते हैं शादी, ''कहा मुझे मेरे बच्चे और पत्नि चाहिए''

नई दिल्ली। बॉलीवुड के बी-टाउन में रणबीर कपूर और अलिया भट्ट के रिलेशनशिप की खबरें अब पुरानी हो चुकी हैं, लेकिन रणबीर ने अपने इस रिलेशनशिप को नया करने के लिए फिर से कुछ ऐसा कह दिया है कि जिसकी वजह से वो सुर्खियां बटोर रहे हैं। एक मैगजीन से बातचीत में रणबीर कपूर ने आलिया के साथ अपने रिश्ते को स्वीकारा था और कहा था कि ”आलिया के साथ रिलेशनशिप में हैं लेकिन अभी यह बहुत नया मामला है।”

03 52 रणबीर कपूर करना चाहते हैं शादी, ''कहा मुझे मेरे बच्चे और पत्नि चाहिए''

आलिया के साथ रणबीर अपने रिश्ते को लेकर काफी आगे बढ़ने का मन बना रहे हैं इसलिए तो रणबीर कपूर ने मीडिया से बाचतीत में कहा है कि “जब मैं छोटा था, तब सोचता था कि मैं 27 की उम्र तक शादी कर लूंगा। 29-30 का होने तक मेरे बच्चे हो जाएंगे। मेरे 2 बच्चे होंगे। लेकिन जिंदगी वैसे नहीं चलती है जैसे आप प्लान करते हैं। यह तो वैसे चलती है जैसे आप और आपका पार्टनर तय करते हैं, कि चलो अब इस रिश्ते को अगले पायदान पर ले चलते हैं।”

ये भी पढ़े: आलिया और रणबीर के रिश्ते की बात बढ़ रही हैं आगे, ये रहा सबूत
मुझे मेरे बच्चे चाहिए

इसके अलावा रणबीर ने कहा कि “मैं शादी की संस्था में यकीन रखता हूं। मुझे मेरे बच्चे चाहिए, मेरी पत्नी चाहिए, मुझे मेरा खुद का परिवार चाहिए। उम्मीद है कि मुझे यह खुशकिस्मती जल्द ही मिलेगी।” याद हो कि हाल ही में एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने भी सभी को यह कहकर चौंका दिया था कि वह 30 की उम्र से पहले शादी कर लेना चाहती हैं।

ये भी पढ़े: सलमान ने फिल्म ;संजू में रणबीर की एक्टिंग पर कसा था तंज, तो मिल गया करारा जवाब

रणबीर कपूर के इस बयान से तो ऐसा ही लग रहा है कि वो आलिया के साथ रिश्ते को आगे बढ़ाना चाहते हैं लेकिन आलिया ने भी शादी को लेकर साफ कर दिया है कि वो 30साल की उम्र में ही शादी करेंगी। अब अगर रणबीर को आलिया के साथ अपने रिश्ते को आगे बढ़ाना है तो उन्हें आलिया के 30साल के होने का इंतेजार करना पड़ेगा।  फिलहाल आलिया और रणबीर अपनी अपकमिंग फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग में काफी व्यस्त हैं।

Related posts

गौ रक्षा पर अपने विवादित बयान से फंसे एक्टर एजाज खान

kumari ashu

माफिया मुख्तार अंसारी की जेल से फरार हुआ कैदी, जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

Shailendra Singh

यूपी में अपराध का आंकड़ा पूरी तरह से फर्जी, भाजपा शासित राज्यों में अपराध जबरदस्त बढ़ा

shipra saxena