Breaking News featured यूपी

पीड़ितों को सीएम ने दिया मुआवजा, पुलिस को कार्रवाई का आदेश

12 43 पीड़ितों को सीएम ने दिया मुआवजा, पुलिस को कार्रवाई का आदेश

लखनऊ। बीते मंगलवार सुबह चारबाग लखनऊ स्थित होटल में लगी आग के मामले में चार लोगों की मौत हो गई है। पुलिस के मुताबित 50 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू कर निकाला गया है। दोपहर के पहले ही आग पर काबू पा लिया गया था। इस बाद की जानकारी आईजी पुलिस श्री पाण्डेय ने मीडिया से मुखातिब होकर कही।

12 43 पीड़ितों को सीएम ने दिया मुआवजा, पुलिस को कार्रवाई का आदेश

उन्होने कहा कि पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। इस घटना के होने को लेकर अहम सुरागों और तथ्य की जानकारी के आधार पर पुलिस अपना काम करेगी। इस घटना में जो भी दोषी होंगे उन्हे सजा मिलेगी।

पीडितों को मिला मुआवजा

इस दुखद घटना को लेकर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने दुख प्रकट करते हुए घायलों के लिए 50-50 हजार रूपए और मृतकों के लिए 2-2 लाख रूपए देने की घोषणा की है।

इसके साथ ही इस घटना की उच्च स्तरीय जांच के लिए लखनऊ पुलिस के आई जी जोन को आदेशित किया गया है। इस मामले में आई जी जोन ने साफतौर पर कह दिया है, कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

Related posts

“काम बोलता हैं साहब”, देश के मेहनती अफसरो की लिस्ट में एक नाम आर मीनाक्षी सुंदरम आई.ए. एस 

Samar Khan

गुजरात चुनाव: आज होगा बीजेपी के उम्मीदवारों का मंथन

Pradeep sharma

राजस्थान: आज से नहीं लगेगा नाइट कर्फ्यू, शादी समारोह में 200 से ज्यादा लोग हो सकेंगे शामिल

Saurabh