देश Breaking News featured

नीति आयोग की बैठक, ‘न्यू इंडिया 2022’ पर पीएम मोदी का होगा जोर

Untitled 195 नीति आयोग की बैठक, 'न्यू इंडिया 2022' पर पीएम मोदी का होगा जोर

नई दिल्ली।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज (रविवार) नीति आयोग की बैठक होगी। जिसमें मुख्य एजेंडा ‘न्यू इंडिया 2022’ को होगा। इस बैठक में देश के अलग अलग राज्यों के सीएम, उपराज्यपाल, और कैबिनेट मंत्री हिस्सा लेंगे। बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। बता दें कि बैठक करीब 9:30 बजे शुरू हो सकती है।

Untitled 195 नीति आयोग की बैठक, 'न्यू इंडिया 2022' पर पीएम मोदी का होगा जोर

पीएम मोदी की अध्यक्षता में चौथी बैठक

पीएम मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की ये चौथी बैठक होगा। इस बैठक में अहम मुद्दों के साथ साथ किसानों की आय दोगुनी करना, आयुष्मान भारत, राष्ट्रीय पोषण मिशन और मिशन इंद्रधनुष जैसे विषय पर भी चर्चा हो सकती है। बैठक से पहले पीएम मोदी ने कहा था कि नीति आयोग की गवर्निंग काउंन्सिल विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित महत्वपूर्ण नीतियों को लागू करने पर रविवार को चर्चा करेगी।

किसानों की आय दोगुनी 

पीएम मोदी ने एक ट्टीट के जरिए शनिवार को कहा था कि, ‘‘ नीति आयोग की गवर्निंग काउन्सिल की कल होने वाली चतुर्थ बैठक का इंतजार है। विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित महत्वपूर्ण नीतियों को लागू करने पर बैठक में चर्चा की जाएगी।’’ एक आधिकारिक तौर पर कल इस बात की जानकारी दी गई थी कि किसानों की आय दोगुनी करने के लिये उठाए गए कदमों और सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं पर हुई प्रगति समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी।

ये भी पढ़े सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय के बाद अब नीति आयोग से भी हुई स्मृति ईरानी की छुट्टी

सूत्रों के अनुसार ‘ न्यू इंडिया 2022’ के लिये विकास के एजेंडा को भी बैठक में मंजूरी मिलने की उम्मीद है। नीति आयोग के शीर्ष निकाय परिषद में सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्रशासित प्रदेशों के उपराज्यपाल, कई केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ सरकारी अधिकारी शामिल होते हैं। बैठक में महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती समारोह जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होने की उम्मीद है।

आपको बता दें कि नीति आयोग की इस बैठक में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू नीति आयोग कि बैठक में विशेष राज्य के दर्जे को लेकर अपनी मांग जोर शोर से उठा सकते हैं।

Related posts

राज कुंद्रा पॉर्न केस में नया खुलासा, आरोपी उमेश कामत के बनाए वीडियो चढ़े मुंबई क्राइम ब्रांच के हत्थे  

Rahul

बिहार में जानलेवा राजनीति, भाजपाइयों ने पप्पू यादव समर्थकों को पीटा

Trinath Mishra

डोनाल्ड ट्रम्प का सनसनीखेज आरोप, कोरोना के जरिये चीन ने छेड़ी वैश्विक जंग

Trinath Mishra