Breaking News featured देश

आज मिल सकती है घाटी में ऑपरेशन ऑलआऊट को हरी झंड़ी

army rajnath singh आज मिल सकती है घाटी में ऑपरेशन ऑलआऊट को हरी झंड़ी

नई दिल्ली। रमजान के माह में कश्मीर घाटी में आतंकियों के खिलाफ सैन्य बलों के ऑपरेशन और सीमा पर सीजफायर अब खत्म होने वाला है। इसको लेकर बीते शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह के बीच लम्बी बातचीत हुई जिसके बाद आज रविवार को प्रधानमंत्री और गृहमंत्री अब एक बड़ा और कठोर फैसला ले सकते हैं। बीते एक माह में घाटी के हालत बड़े ही असमान्य रहे हैं। रमजान का अंत आते-आते आतंकियों ने सेना के एक जवान औरंगजेब का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी।

army rajnath singh आज मिल सकती है घाटी में ऑपरेशन ऑलआऊट को हरी झंड़ी

घाटी के हालातों को लेकर हुई बड़ी चर्चा

इस मामले को लेकर अब घाटी में तनाव की स्थिति साफ तौर पर झलक रही है। इस बावत गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जानकारी देते हुए बताया कि घाटी के हालात देखते हुए सुरक्षा एजेन्सियां एक बार फिर नए सिरे से ऑपरेशन ऑलआउट शुरू करना चाहती है। राजनाथ सिंह ने रमजान के महीने में घाटी में ऑपरेशन बंद करने को लेकर भी प्रधानमंत्री से बात की सूत्रों के हवाले पता चला कि उनके बीच घाटी में तनाव की बढ़ी स्थिति और उससे निपटने के कारगर उपायों को लेकर काफी बातचीत हुई है। इसके साथ ही अब घाटी में एक बार फिर ऑपरेशन ऑल आऊट को शुरू करने को लेकर भी बात की गई है।

आपरेशन ऑल आउट हरी झंड़ी मिलने के आसार

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने साफतौर पर प्रधानमंत्री को वर्तमान हालात और आने वाले दिनों में शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा को लेकर सुरक्षा का हवाला देते हुए । घाटी में हो रही आतंकी वारदातों को रोकने के लिए सेना और सुरक्षा बलों को एक बार फिर ऑपरेशन ऑल आउट शुरू करने की अनुमति देने की बात कही है। ऐसे में साफ है कि रविवार को इस बावत राजनाथ सिंह कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं।

दरअसल बीते साल जनवरी में घाटी में आतंकी वारदातों के बाद ऑपरेशन आलआउट की शुरूआत हुई थी। बीते साल रिकॉड तौर पर आतंकियों को मार गिराया गया था। बीते साल 2017 में करीब 200 आतंकियों को मारा गया था। जबकि इस साल करीब अब तक 70 आतंकियों को सुरक्षाबलों ने कई मोर्चों पर मार गिराया है।

Related posts

आतंकियों ने किया सेना चेक पोस्ट पर घात लगाकर हमला, आंतकी सहित 4 मरे

Rani Naqvi

बॉम्बे हाईकोर्ट ने लगाई कंगना के ऑफिस पर कार्रवाई पर रोक

Samar Khan

अल्मोड़ा में ऐतिहासिक नंदा देवी मेले में मची हुई है धूम

Neetu Rajbhar