featured देश

डॉक्टर्स ने जारी किया अटल बिहारी वाजपेयी का मेडिकल बुलेटिन, तबीयत स्थिर

01 47 डॉक्टर्स ने जारी किया अटल बिहारी वाजपेयी का मेडिकल बुलेटिन, तबीयत स्थिर

नई दिल्ली। अपने भाषण और अपनी खूबसूरत कविताओं से लोगों को मोह लेने वाले देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को सोमवार दोपहर नई दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जिसके बाद अब उनकी तबीयत में सुधार है। मेडिकल बुलेटिन के अनुसार उनकी हालत स्थिर है।

 

01 47 डॉक्टर्स ने जारी किया अटल बिहारी वाजपेयी का मेडिकल बुलेटिन, तबीयत स्थिर

बुधवार को जारी बुलेटिन में बताया गया कि वाजपेयी को लोअर रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन और किडनी संबंधी दिक्कतों के बाद भर्ती कराया गया था। जांच में उन्हें यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन निकला है। अस्पताल में उनका डायलिसिस भी किया गया।

1. मेडिकल जांच में यूरिन सामान्य है।

2. हृदय गति भी सामान्य है।

3. लैब पैरामीटर को टेस्ट में सामान्य बताया गया है।

4.ब्लड शुगर भी ठीक है।

5. डॉक्टरों ने उम्मीद जताई है कि पूर्व पीएम की तबीयत ठीक होने में अभी कुछ दिन और लगेंगे।

एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने बताया कि वाजपेयी को 11 जून को यहां भर्ती कराया गया था. उस समय उनके सीने में दिक्कत थी। अभी उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है. ब्लड शुगर भी ठीक है।

अस्पताल की ओर से जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में एम्स ने कहा है कि वाजपेयी को लोअर रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन और किडनी संबंधी दिक्कतों के बाद भर्ती कराया गया था। जांच में उन्हें यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन निकला है। बुलेटिन में कहा गया कि वाजपेयी का उचित इलाज किया जा रहा है और उन्हें डॉक्टरों की एक टीम की निगरानी में रखा गया है।

Related posts

नीति आयोग की बैठक : पीएम मोदी ने कहा, बाढ़ प्रभावित राज्यों को केन्द्र से मिलेगी पूरी मदद

mohini kushwaha

आरएसएस मानहानि मामले में राहुल गांधी को भिवंडी कोर्ट से जमानत मिली

shipra saxena

इस नाश्ते से करें दिन की शुरुआत, सेहत और स्वाद दोनों का मजा

Aditya Mishra