लाइफस्टाइल

फॉलो करें ये सिंपल टिप्स, कभी खराब नहीं होंगे जूते

shoes फॉलो करें ये सिंपल टिप्स, कभी खराब नहीं होंगे जूते

सर्दियों के मौसम में पैरों के साथ-साथ जूतों की देखभाल करना भी जरूरी है। जूतों को खराब होने से बचाने के लिए और लंबे समय तक चलाने के लिए उनका भी खास खयाल रखना पड़ता है। जिस तरह स्किन को मॉइश्चराइजर की जरूरत होती है वैसे ही जूतों के लिए स्प्रे या वैक्स मॉइश्चराइजर का काम करता है। आइए जानते हैं कुछ ऐसे तरीके जिससे आप अपने जूतों को लंबे समय तक बचा सकते हैं-

 

shoes फॉलो करें ये सिंपल टिप्स, कभी खराब नहीं होंगे जूते

 

– जूतों को साफ करने के लिए आप ब्रश का इस्तेमाल कर सकते हैं व इस मौसम में जूतों को कबर्ड में ही रखें। चमड़े के जूते ठंड में जल्द खराब होने लग जाते हैं इसलिए इनका खयाल रखना जरूरी हो जाता है।

– जूतों के दाग धब्बे साफ करने के लिए सिरका सबसे अच्छा माध्यम हैं इससे उनकी खोई चमक वापस लाई जा सकती है।

– इसके अलावा जूतों की बदबू हटाने के लिए यूज किए हु टी-बैग काफी सहायक होते हैं। इन्हें जूतों के अंदर रख दें जिससे उनसे अनचाही बदबू की परेशानी को दूर भगाया जा सकता है।

– जूतों को पहनने से पहले पैरों को भी साफ कर लें, थोड़ी बहुत भी गंदगी जूतों में आगे चलकर फफूंद लगा सकती है।

 

Related posts

अगर आप भी अच्छी शराब के चक्कर में जाते हैं बार तो जरूर पढ़ें ये खबर

Rani Naqvi

घर में लाएं ये चीज, होगी पैसों की वर्षा, पर ध्यान रखनी होगी ये बातें

mohini kushwaha

ईस्ट कोस्ट रेलवे में 1216 पदों पर भर्ती

Trinath Mishra