लाइफस्टाइल

घर में लाएं ये चीज, होगी पैसों की वर्षा, पर ध्यान रखनी होगी ये बातें

Untitled 179 घर में लाएं ये चीज, होगी पैसों की वर्षा, पर ध्यान रखनी होगी ये बातें

नई दिल्ली।  रंग-बिरंगी मछलियां किसे पसंद नहीं होती…ये ना केवल शुभ सूचक होती है बल्कि आपके घर के माहौल को सकारात्मक ऊर्जा भी देती है। लेकिन ऐसा कहा जाता है कि अगर आप घर में फिश एक्यूरियम को रखते है तो आपको कुछ नियमों को अपनाना जरुर चाहिए नहीं तो वो आपके घर पर नकात्मक प्रभाव भी डाल सकता है। यहां तक की वो आपको कंगाल भी बना सकता है तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताते है जिन्हें अपनाकर आप अपने घर की सकारात्मक ऊर्जा को बरकरार रख सकते हैं।

Untitled 179 घर में लाएं ये चीज, होगी पैसों की वर्षा, पर ध्यान रखनी होगी ये बातें

फिश एक्यूरियम के फायदें

-अगर आपने फिश एक्यूरियम को किचन या फिर बेडरुम में रखा है तो उसे तुरंत वहां से हटा दें। इसके साथ ही उसे घर के मध्य हिस्से में ना रखें।

-कहा जाता है कि फिश एक्यूरियम घर के उत्तर या पूर्व दिशा में रखें इससे करियर में और घर की खुशहाली आएगी। लेकिन इसे खुले में बिल्कुल ना रखें क्योंकि इससे मानसिक तनाव बढ़ता है।

-कहते है फिश एक्वैरियम के अंदर बहते पानी की आवाज से घर में पॉजिटिव एनर्जी का प्रवाह होता है।

-कहा जाता है कि एक्वैरियम में रखी जाने वाली मछलियां की संख्या 9 होनी चाहिए।

– एक्वैरियम को एक स्थान से दूसरे स्थान पर बार-बार नहीं रखना चाहिए और उनके खाना एक ही व्यक्ति से दिलवाना चाहिए।

-मछलियों को घर में रखना शुभ होता है और घर को बुरी नजर से दूर रखती हैं।

-अगर आप घर या ऑफिस में वास्तु दोष हो तो फिश एक्वेरियम से दूर कर सकते हैं इससे समस्याएं भी सुलझेंगी और पैसा भी खूब आएगा।

Related posts

घड़े का पानी, फायदे जानकर आप भी छोड़ देंगे फ्रीज का पानी पीना

mohini kushwaha

इन अक्षरों के नाम वाले पति होते हैं, बीबी के गुलाम

mohini kushwaha

Happy Friendship Day : आज दोस्ती के साथ करें दिन की शुरूवात

Rahul