Breaking News featured देश

उपचुनाव परिणामों को लेकर दिल्ली सीएम केजरीवाल ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

arvind kejriwal उपचुनाव परिणामों को लेकर दिल्ली सीएम केजरीवाल ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

देश में 28 मई को 4 लोकसभा और 10 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी सिर्फ एक सीट पर अपना परचम लहरा पाई है। इन चुनावों में बीजेपी को करारी शिकस्त मिली है। उत्तर प्रदेश की कैराना और नूरपुर में मोदी बनाम बाकी सब मुकाबले में बीजेपी को मुंह की खानी पड़ी है। भारतीय जनता पार्टी सिर्फ महाराष्ट्र के पालघर में ही अपना परचम लहरा पाई है। देश के कई हिस्सों में हुए इन चुनावों में बीजेपी को मिली इस हार पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है।

 

arvind kejriwal उपचुनाव परिणामों को लेकर दिल्ली सीएम केजरीवाल ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

 

 

अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, “आज के नतीजे दिखाते हैं की देश भर में मोदी सरकार के ख़िलाफ़ लोगों में बहुत ज़्यादा ग़ुस्सा है। अभी तक लोग पूछते थे- विकल्प क्या है? अब लोग कह रहे हैं कि मोदी जी विकल्प नहीं हैं, पहले इन्हें हटाओ।”

 

 

गौरतलब है कि इससे पहले सीएम केजरीवाल ने एक ट्वीट में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तारीफ की थी। केजरीवाल ने कहा था कि लोगों को मनमोहन सिंह जैसे पढ़े लिखे प्रधानमंत्री की याद आ रही है। सीएम केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि, डॉ. मनमोहन सिंह जैसे पढ़े लिखे प्रधानमंत्री याद आ रहे हैं, पीएम तो पढ़ा-लिखा होना ही चाहिए।

 

जोकीहाट की जीत अवसरवाद पर लालूवाद की जीत- तेजस्वी यादव

 

बता दें कि उत्तर प्रदेश के कैराना, महाराष्ट्र के पालघर और भंडारा-गोंदिया,बिहार, झारखंड, केरल, मेघालय, पंजाब, उत्तराखंड सहित कई जगह 28 मई को उपचुनाव हुए थे। जिनके आज आए परिणामों में बीजेपी चारों खाने चित्त हो गई है। भारतीय जनता पार्टी सिर्फ महाराष्ट्र के पालघर में ही अपना परचम लहरा पाई है।

 

Related posts

यूपी में जनसंख्या नियंत्रण पर जल्द जारी हो सकती है नीति, जानिए क्या है पूरी योजना

Aditya Mishra

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया

Rozy Ali

PM Modi Nepal Visit: नेपाल के कुशीनगर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Rahul