देश featured यूपी

नागपुर के पास टूटा ट्रेन का चक्‍का, टला बड़ा हादसा

Untitled 132 नागपुर के पास टूटा ट्रेन का चक्‍का, टला बड़ा हादसा

नई दिल्ली।  देश में रेलवे की लापरवाही का मामला आए दिन सामने आता रहता है। लेकिन तमाम हादसों के बाद भी रेलवे है कि कोई सुध लेने को तैयार नहीं। एक बार फिर महाराष्‍ट्र में नागपुर के पास एक बड़ा ट्रेन हादसा होते होते बच गया। बता दे कि ये ट्रेन हादसा ड्राइवर की समझदारी की वजह से बचा है।

 

Untitled 132 नागपुर के पास टूटा ट्रेन का चक्‍का, टला बड़ा हादसा

 

होते-होते बचा ट्रेन हादसा

महाराष्‍ट्र में नागपुर के पास एक बड़ा ट्रेन हादसा होते-होते बच गया। दरअसरल गोरखपुर से यशवंतनगर जाने वाली ट्रेन का चक्‍का अचानक टूट गया। चक्‍के को देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगर ड्राइवर ने समझदारी दिखाते हुए समय पर ट्रेन को न रोका होता तो कई बोगियां पटरी से उतर सकती थीं।

किसी के हताहत होने की खबर नहीं

आपको बता दे कि महाराष्‍ट्र के  नागपुर के पास एक ट्रेन का चक्‍का पूरी तरह से टूट गया। गोरखपुर से यशवंतनगर जानेवाली ट्रेन नंबर (15015) अभी नागपुर के पास पहुंची ही थी कि अचानक ट्रेन का चक्‍का टूट गया। इस हादसे में किसी भी तरह की जानमाल के नुकसान से सूचना नहीं है।

रेल कर्मचारी को मिलेगा अवॉर्ड

घटना की सूचना पाकर रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और जांच की जा रही है। रेलवे में पहिया टूटने की घटना बहुत ही कम है। इसलिए इस पहिये के मटेरियल को जांच के लिए भेजा गया हैै। पहिया टूटा होने को तुरंत समझ लेने और हादसे को रोकने वाले रेल कर्मचारी को अवॉर्ड दिया जाएगा।

Related posts

हरदोई में सर्राफा व्यापारी की गोली मारकर हत्या

Pradeep sharma

बांदा: जसपुरा ब्लॉक के सीएचसी प्रभारी पर कई गंभीर आरोप, प्रभारी मंत्री ने कहा…  

Shailendra Singh

नये नोट पाने के लिए बैंकों में मारा-मारी

bharatkhabar