Breaking News featured दुनिया

बेगुनाह साबित होने के लिए शख्स को कोर्ट में दिखाना पड़ा अपना प्राइवेट पार्ट, हुआ बरी

RAPE ACCUSED बेगुनाह साबित होने के लिए शख्स को कोर्ट में दिखाना पड़ा अपना प्राइवेट पार्ट, हुआ बरी

कभी-कभी कुछ वाकिये ऐसे होते हैं, जिन्हें सुनकर सच में विश्वास भी नहीं होता कि ऐसा भी हो सकता है। ऐसा ही दिमाग को सन्न कर देने वाला मामला सामने आया है। ताजा मामला अमेरिका के कनेक्टिकट का है, जहां एक शख्स को अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए भरी अदालत में पेंट उतारनी पड़ गई। इतना ही नहीं उसने जूरी को अपना प्रइवेट पार्ट भी दिखाना पड़ा।

 

RAPE ACCUSED बेगुनाह साबित होने के लिए शख्स को कोर्ट में दिखाना पड़ा अपना प्राइवेट पार्ट, हुआ बरी

 

दरअसल एक महिला ने इस शख्स पर 2012 में उसके साथ बलात्कार करने का आरोप लगाया था। उस महिला का कहना था कि रेप करने वाला शख्स अश्वेत था जिसके प्राइवेट पार्ट का कलर बॉडी की तुलना में थोड़ा हल्का था।

 

बचाव पक्ष के वकील टॉड बुसर्ट ने कहा कि उनके मुवक्किल के पास खुद को निर्दोष साबित करने के लिए यही एक तरीका था। आरोपी शख्स के वकील टॉड की माने तो पहले उन्होंने अपने मुवक्किल को इस बात के लिए राजी करने में काफी मशक्कत करना पड़ी कि जब तक वे प्राइवेट पार्ट नहीं दिखाएंगे, वे बरी नहीं हो सकते। इसके लिए उन्होंने फोटो खिंचवाकर कोर्ट में प्रस्तुत करने की योजना बनाई, लेकिन दुर्भाग्य से फोटो खींचने के दौरान फ्लैश की वजह से ये सभी फोटो सही नहीं आए।

 

ऐसी सिचुएशन में आरोपी के पास अपनी पतलून उतारने के अलावा कोई चारा नहीं था। उसने 6 सदस्यों वाली जूरी के सामने पैंट उतारकर अपना लिंग दिखाकर खुद को बेगुनाह साबित करना पड़ा।

 

बहरहाल शख्स को इस मामले में तो कोर्ट ने रिहा कर दिया है लेकिन वह अभी जेल से बरी नहीं हो पाया है क्योंकि यह शख्स एक 10 साल की बच्ची के साथ यौन उत्पीड़न मामले में दोषी करार है, इस केस में वह 65 साल की सजा काट रहा है।

Related posts

कोर्ट का आदेश, माल्या की संपत्ति कुर्क करे ईडी, आठ मई को सौंपे रिपोर्ट

lucknow bureua

गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय के निर्माण के लिए 600.11 लाख रूपये अवमुक्त

Shailendra Singh

पाकिस्तान चले जाने देने वाले बयान पर चारों तरफ से प्रतिक्रिया आने के बाद मेरठ के एडीजी ने दी सफाई

Rani Naqvi