उत्तराखंड

सीएम रावत ने पर्वतरोही अमीषा चौहान से की मुलाकात, सफल प्रयास के लिए दी बधाई

Amisha सीएम रावत ने पर्वतरोही अमीषा चौहान से की मुलाकात, सफल प्रयास के लिए दी बधाई

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से गुरूवार सांय को मुख्यमंत्री आवास में पर्वतारोही कुमारी अमीषा चैहान ने शिष्टाचार भेंट की। यूरोप महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माऊंट एलब्रस के सफल आरोहण कर स्वदेश लौटी कुमारी अमीषा ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र को बताया कि उन्होंने यह अभियान 06 मई, 2018 को रात 2ः38 बजे शुरू किया, तथा उन्होंने मांउट एलबस पर राष्ट्रीय झंडे के साथ-साथ ‘‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ‘‘ का बैनर भी फहराया।

 

Amisha सीएम रावत ने पर्वतरोही अमीषा चौहान से की मुलाकात, सफल प्रयास के लिए दी बधाई

 

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने पर्वतारोही कुमारी अमीषा को उनके सफल प्रयास के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। मुख्यंमत्री ने कहा कि इस उपलब्धि से यह बात फिर से साबित हुई है कि बेटियां किसी भी क्षेत्र में किसी से कम नहीं हैं तथा वे किसी भी मुकाम को छू सकती हैं। उनका यह साहसिक प्रयास देश के करोड़ो युवाओं विशेषकर बेटियों के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार राज्य में खेलों को प्रोत्साहित करने तथा खेल संस्कृति विकसित करने पर विशेष ध्यान दे रही है।

Related posts

उत्तराखंड विधानसभा भर्ती घोटाला, जांच के लिए हाई पावर समिति हुई गठित, ऑफिस सील

Rahul

मदन कौशिक ने कांग्रेस पर लगाया चारधाम तीर्थस्थल बोर्ड पर बहस से दूर रहने का आरोप

Trinath Mishra

उत्तराखंडःउच्च शिक्षा राज्य मंत्री की अध्यक्षता में उच्च शिक्षा परिषद की बैठक सम्पन्न हुई

mahesh yadav