featured देश

बाहरी लोगों की दखलअंदाजी से सरकार में कलह: अखिलेश

akhilesh बाहरी लोगों की दखलअंदाजी से सरकार में कलह: अखिलेश

लखनऊ। समाजवादी पार्टी में चल रही अंदरूनी कलह के उजागर होने के बाद सूबे के सीएम अखिलेश यादव पहली बार समाने आकर बोले हैं। अखिलेश ने परिवार में चल रही कलह की खबर को नकारते हुए कहा कि नेता जी की बात सभी लोग मानते हैं, परिवार में कोई भी कलह नहीं है। वहीं हाल में लिए गए फैसलों पर अखिलेश ने कहा कि कुछ फैसले मैंने खुद लिए हैं।

akhilesh

मुख्यमंत्री अखिलेश ने यह भी कहा कि यदि कोई बाहरी निर्णय लेगा या फिर दखलअंदाजी करेगा तो परिवार और सरकार कैसे चलेगी? राजनीतिक गलियारे में सीएम के इस बयान को कई मायनों में देखा जा रहा है।

बता दें कि सोमवार को अपने बड़े फैसले में अखिलेश ने सरकार से 2 मंत्रियों की छुट्टी कर दी थी, ये दोनों मंत्री शिवपाल के बेहद करीबी बताए जाते हैं। वहीं मंगलवार को शिवपाल के करीबी माने जाने वाले मुख्य सचिव दीपक सिंघल को भी हटा दिया गया था, शाम होते ही एक और बड़ा फैसला मुलायम का सामने आया जिसमें यूपी की कमान अखिलेश की जगह शिवपाल को दे दी गई, जिसके रिएक्शन में अखिलेश ने शिवपाल से उनके अहम मंत्रालयों को छीन लिया था।

Related posts

उन्नाव बलात्कार पीड़िता के परिजनों से पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने की मुलाकात

Trinath Mishra

मेघालय: विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को लगा झटका, 5 विधायकों ने दिया इस्तीफा

Breaking News

CM योगी के आदेश के बाद भी नहीं सुधर रहा ये महकमा, अधिकारी नहीं उठाते फोन

piyush shukla