featured देश

बाहरी लोगों की दखलअंदाजी से सरकार में कलह: अखिलेश

akhilesh बाहरी लोगों की दखलअंदाजी से सरकार में कलह: अखिलेश

लखनऊ। समाजवादी पार्टी में चल रही अंदरूनी कलह के उजागर होने के बाद सूबे के सीएम अखिलेश यादव पहली बार समाने आकर बोले हैं। अखिलेश ने परिवार में चल रही कलह की खबर को नकारते हुए कहा कि नेता जी की बात सभी लोग मानते हैं, परिवार में कोई भी कलह नहीं है। वहीं हाल में लिए गए फैसलों पर अखिलेश ने कहा कि कुछ फैसले मैंने खुद लिए हैं।

akhilesh

मुख्यमंत्री अखिलेश ने यह भी कहा कि यदि कोई बाहरी निर्णय लेगा या फिर दखलअंदाजी करेगा तो परिवार और सरकार कैसे चलेगी? राजनीतिक गलियारे में सीएम के इस बयान को कई मायनों में देखा जा रहा है।

बता दें कि सोमवार को अपने बड़े फैसले में अखिलेश ने सरकार से 2 मंत्रियों की छुट्टी कर दी थी, ये दोनों मंत्री शिवपाल के बेहद करीबी बताए जाते हैं। वहीं मंगलवार को शिवपाल के करीबी माने जाने वाले मुख्य सचिव दीपक सिंघल को भी हटा दिया गया था, शाम होते ही एक और बड़ा फैसला मुलायम का सामने आया जिसमें यूपी की कमान अखिलेश की जगह शिवपाल को दे दी गई, जिसके रिएक्शन में अखिलेश ने शिवपाल से उनके अहम मंत्रालयों को छीन लिया था।

Related posts

इंदौर में 24 घंटों में डॉक्टर समेत 7 मरीजों की मौत, पुलिस पर पत्थरबाजी करने वालों में भी एक पॉजिटिव

Shubham Gupta

सवालों में मेट्रो की सुरक्षा, युवती ने मेट्रो स्टेशन पर लगाई फांसी

kumari ashu

हिमाचल चुनावः विधायक दल की बैठक में जयराम ठाकुर की नाम पर लगी मुहर, बनेंगे सीएम

Vijay Shrer