featured देश राज्य

कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार चलाना ‘बड़ी चुनौती’ रहेगी: एच डी कुमारस्वामी

congress कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार चलाना 'बड़ी चुनौती' रहेगी: एच डी कुमारस्वामी

नई दिल्ली। कर्नाटक के भावी मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने बीते मंगलवार को स्वीकार किया कि अगले पांच साल कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार चलाना उनके लिए ‘बड़ी चुनौती’ रहेगी। बुधवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे कुमारस्वामी ने कहा कि मेरी जिंदगी की यह बड़ी चुनौती है। मैं यह अपेक्षा नहीं कर रहा कि मैं आसानी से मुख्यमंत्री के रूप में अपनी जिम्मेदारियों को पूरा कर पाऊंगा।

congress कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार चलाना 'बड़ी चुनौती' रहेगी: एच डी कुमारस्वामी

चीजें सुचारू रूप से चलेंगी

बता दें कि आदि शंकराचार्य द्वारा पहला मठ स्थापित करने वाले स्थल श्रृंगेरी पहुंचे कुमारस्वामी ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि देवी शारदाम्बे और जगदगुरू की कृपा से चीजें सुचारू रूप से चलेंगी। उन्होंने मीडिया से कहा कि केवल मुझे नहीं, राज्य के लोगों को भी संदेह है कि यह सरकार सुचारू ढंग से काम कर पाएगी या नहीं। लेकिन मुझे भरोसा है कि शारदाम्बे और श्रृंगेरी जगदगुरू (शंकराचार्य) की कृपा से सबकुछ सुचारू रूप से होगा।

वहीं मंदिर का दौरा जारी रखते हुए कुमारस्वामी ने बीते मंगलवार को आदि शंकराचार्य द्वारा स्थापित श्रृंगेरी शारदा मंदिर और दक्षिणामनया पीठम का भ्रमण किया। इस बीच, शपथ ग्रहण समारेाह के आधिकारिक निमंत्रण से संकेत मिलते हैं कि कुमारस्वामी के अलावा कुछ अन्य बुधवार को शपथ ले सकते हैं। इसमें कहा गया कि मुख्यमंत्री के अलावा मंत्रिपरिषद भी शपथ लेगी। इससे पहले खबरें थीं कि बुधवार को केवल कुमारस्वामी शपथ लेंगे जबकि बाकी के सदस्य गुरुवार को शक्ति प्रदर्शन के बाद शपथ लेंगे।

Related posts

मंहगाई को लेकर सीपीआईएम का प्रदर्शन, सरकार पर मंहगाई थोपने का लगाया आरोप

Rani Naqvi

अफगानिस्तान में खुफिया विभाग के कर्मचारियों पर हुआ आत्मघाती हमला,5 की मौत

rituraj

जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने तीन नेताओं को नजरबंदी से दी राहत, किया रिहा

Trinath Mishra