featured दुनिया

किम जोंग-उन के साथ होने वाले ऐतिहासिक सम्मेलन में देरी हो सकती है: डोनाल्ड ट्रंप

trump 1 किम जोंग-उन के साथ होने वाले ऐतिहासिक सम्मेलन में देरी हो सकती है: डोनाल्ड ट्रंप

नई दिल्ली। अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने कहा है कि अगले महीने उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन के साथ होने वाले ऐतिहासिक सम्मेलन में देरी हो सकती है। इस सम्मेलन के संबंध में बातचीत के लिए दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन व्हाइट हाउस आए हैं। उनके स्वागत के दौरान ट्रंप ने यह बात कही। दक्षिण कोरियाई समाचार एजेंसी योनहेप की रिपोर्ट के अनुसार, ‘राष्ट्रपति मून अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप से यह कह सकते हैं कि उन्हें किम से क्या उम्मीद रखनी चाहिए और क्या नहीं।

trump 1 किम जोंग-उन के साथ होने वाले ऐतिहासिक सम्मेलन में देरी हो सकती है: डोनाल्ड ट्रंप

बता दें कि पिछले सप्ताह उत्तर कोरिया ने कहा था कि अमरीका परमाणु हथियारों को लेकर अगर एकतरफ़ा दबाव बनाता है तो वह बातचीत रद्द भी कर सकता है। अमरीकी राष्ट्रपति और उत्तर कोरिया के नेता के बीच सिंगापुर में 12 जून को बातचीत प्रस्तावित है। अप्रैल में किम और मून के बीच हुई मुलाक़ात के बाद यह बैठक होनी थी। मून के साथ मुलाक़ात से पहले ट्रंप के हवाले से समाचार एजेंसी एएफ़पी ने कहा कि अगर यह नहीं होता है तो शायद यह फिर कभी होगा।

वहीं उत्तर कोरिया एक अच्छी भावना दिखाते हुए परमाणु परीक्षण स्थल को नष्ट करने जा रहा है लेकिन ख़राब मौसम के कारण इसमें देरी हो सकती है। उत्तर कोरिया ने पिछले सप्ताह चौंकाते हुए दक्षिण कोरिया के साथ उच्च-स्तरीय बातचीत रद्द कर दी थी। उत्तर कोरिया के सरकारी मीडिया के मुताबिक, उत्तर कोरिया ने अपने पड़ोसी देश और अमरीका की ओर से जारी संयुक्त सैन्य अभ्यास से नाराज़ होकर यह फैसला लिया था। उत्तर कोरिया की समाचार एजेंसी केसीएनए ने लिखा था कि अमरीका और दक्षिण कोरिया के साझा अभ्यास ‘उकसावा’ हैं।

Related posts

जयललिता की करीबी शशिकला बनी AIADMK की महासचिव

shipra saxena

कैसे शुरु हुई ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की लव स्टोरी-जाने

mohini kushwaha

अगले 24 घंटे में मोदी के गढ़ पर आफत बनकर टूटेगा तूफान, देश के इन दो राज्यों में होगी भारी तबाही..

Mamta Gautam