Breaking News featured राज्य

कर्नाटक चुनाव: 222 सीटों के लिए वोटिंग जारी, मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- बीजेपी को नहीं मिलेंगी 60-70 से ज्यादा सीटें

कर्नाटक चुनाव: 222 सीटों के लिए वोटिंग जारी, मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- बीजेपी को नहीं मिलेंगी 60-70 से ज्यादा सीटें

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में वोटिंग शुरू हो चुकी है। यहां सुबह से ही 222 सीटों के लिए वोटिंग जारी है। सुबह से ही पोलिंग बूतों पर मतदाताओं का उत्साह दिखाई दे रहा है। भाजपा के सीएम उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा सवेरे ही अपना वोट ड़ाल चुके हैं। वहीं कांग्रेस नेता और कर्नीटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने अब तक वोट नहीं ड़ाला है। आपको बता दें कि 224 विधानसभा सीटों वाले राज्य में 2 सीटों पर मतदान स्थगित कर दिया गया है।

 

कर्नाटक चुनाव: 222 सीटों के लिए वोटिंग जारी, मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- बीजेपी को नहीं मिलेंगी 60-70 से ज्यादा सीटें

 

कर्नाटक में 4.98 करोड़ से अधिक मतदाता हैं जो 2600 से अधिक उम्मीदवारों के बीच से अपने प्रतिनिधियों का चुनाव करेंगे। इन मतदाताओं में 2.52 करोड़ से अधिक पुरुष, करीब 2.44 करोड़ महिलाएं और 4,552 ट्रांसजेंडर शामिल हैं। जबकि 200 महिला उम्मीदवार भी मैदान में हैं।

 

राज्य में बेलगावी इलाके में वोटरों को लुभाने के लिए वोटिंग करने वालों को इंडियन ऑयल की तरफ से मिल रही पेट्रोल-डीजल पर 1 रुपये की छूट दी गई है। वहीं बादामी विधानसभा क्षेत्र में दिव्यांग नौजवान ने वोटिंग की। पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ ने  भी बेंगलुरु के इंद्रानगर में अपना वोट ड़ाला है। सुबह 9.30 बजे तक 10.45 फीसदी वोटिंग हो चुकी है। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी को 60-70 सीटों से ज्यादा नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार बनाने का ख्वाब देख रही है, लेकिन ऐसा नहीं हो पाएगा। पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले ने भी वोट किया। उन्होंने बेंगलुरु में वोटिंग और अपनी फोटो भी शेयर की।

Related posts

विधान सभा से सीएम योगी ने किया ध्वजारोहण, बोले एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की परिकल्पना को साकार करता नया भारत

Rahul

श्रीनगर दौरे पर अरूण जेटली, घाटी के हालातों की करेंगे समीक्षा

kumari ashu

विजय माल्या केस: जेटली के मिला शिवसेना का साथ, कहा कांग्रेस का आरोप हास्यास्पद

mahesh yadav