Breaking News featured बिहार राज्य

शादी के लिए दुल्हन की तरह सजा लालू का घर, टोटके से बचाने के लिए टांगी गई नींबू-मिर्च

lalu house शादी के लिए दुल्हन की तरह सजा लालू का घर, टोटके से बचाने के लिए टांगी गई नींबू-मिर्च

राजद मुखिया लालू प्रसाद के बड़े बेटे और स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप 12 मेई को शादी करने जा रहे हैं। उनकी शादी पूर्व मंत्री और राजद विधायक चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या से होनी है। दोंनों की शादी खुब सुर्खियां बटौर रही हैं। बुधवार को चंद्रिका राय के सरकारी आवास 5, सर्कुलर रोड पर ऐश्वर्या और तेजप्रताप यादव की मेहंदी की रस्म का कार्यक्रम संपन्न हुआ। शादी के लिए घर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। सजावट में घर पर नींबू मिर्च भी टांगा गया है, ताकि घर को किसी की बुरी नजर ना लगे।

 

lalu house शादी के लिए दुल्हन की तरह सजा लालू का घर, टोटके से बचाने के लिए टांगी गई नींबू-मिर्च
Source: ABP

 

एक-दो नहीं बल्कि पूरे घर पर खूब सारी नींबू और मिर्चियां टांगी गई हैं। लालू के करीबी और आरजेडी नेता भोला यादव का कहना है कि ऐसे समारोह में कई तरह के लोग आते हैं और बुरी नज़र वालों से लालू परिवार को बचाने के लिए ये टोटका किया गया है।

 

शादी से राजद सुप्रीमो लालू यादव को चिकित्सा आधार पर 6 हफ्ते की अंतरिम जमानत दे दी गई है। जहां उनसे मिलने के लिए लोगों का भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा था। आपको बता दें कि चारा घोटाला से जुड़े मामलों में लालू फिलहाल जेल की सजा काट रहे हैं।

 

उनके बड़े बेटे और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव की शादी की तैयारियां पटना में जोर-शोर से चल रही है। बुधवार की रात मेंहदी की रस्म का आयोजन किया गया। लालू को पैरोल दिए जाने पर काफी दिनों से अटकलें लग रहीं थी। सुबह खबर आई की उन्हें पैरोल नहीं दी जा रही है लेकिन दोपहर होते होते पता चला कि लालू को तीन दिन के लिए जेल से रिहा कर दिया गया था।

 

PHOTOS: ऐशवर्या के हाथों में लगी तेजप्रताप के नाम की मेहंदी, पार्टी में राबड़ी देवी समेत सातों बेटी और दामाद मौजूद

 

उल्लेखनीय है कि अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के शादी समारोह में शामिल होने का हवाला देते हुए लालू ने बीते सोमवार को पुलिस महानिरीक्षक जेल के समक्ष 10 मई से 14 मई तक की पैरोल के लिए आवेदन दिया था। तेज प्रताप यादव और राजद विधायक चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या पटना में 12 मई शनिवार को परिणय सूत्र में बंधने वाले हैं।

Related posts

मुलायम सिहं के घर पहुंचे शिवपाल यादव

shipra saxena

श्रीनिवास की मां ने ट्रंप नीति पर उठाए कई सवाल

shipra saxena

फतेहपुर जिले में हुई रहस्यमई घटना, अपनी भतीजी को लेकर 19 वर्षीय बुआ गायब

Aditya Mishra