लाइफस्टाइल featured

शादी में करे इन ट्रेडिंग लहंगों को ट्राई-दिखे सबसे अलग

12 28 शादी में करे इन ट्रेडिंग लहंगों को ट्राई-दिखे सबसे अलग

नई दिल्ली। शादी का सीजन चल रहा है। अगर आपके घर में भी या आपकी शादी होने वाली है तो आपके लिए हम लेकर आए कुछ ऐसे लहंगों को जो आप अपने घर की शादी में या अपनी शादी में भी पहन सकते हैं। जो बड़े और नामी डिजाइनरों की ओर से बनाए गए हैं। हर लड़की चाहती है कि वो अपनी शादी में काफी खूबसूरत दिखे इसलिए वो खासतौर पर अपनी शादी के लंहगें को लेकर काफी उस्ताहित रहती है।

 

11 31 शादी में करे इन ट्रेडिंग लहंगों को ट्राई-दिखे सबसे अलग

सोनम दी वेडिंग

हाल ही में सोनम कपूर की शादी हुई और बॉलीवुड की तमाम हस्तियां वहां पहुंची तो आज हम आपके लिए सोनम दी वेडिंग की कुछ लहंगा कलेक्शन लाए है जो आजकल काफी पसंद किए जा रहें हैं जिन्हें आप भी पहन सकते हैं। या इन ट्रेडिंग लहंगों से कोई नया आइडिया ले सकते हैं।

आम तौर पर जब शादी होती है तो लोग सबसे ज्यादा रुचि दुल्हन में ही दिखाते हैं कि उसन क्या पहन रखा है वो कैसी लग रही है उसका लंहगा कैसा है उसका मेकअप कैसा है और भी बहुत कुछ..अगर आपके घर में किसी की शादी है और शादी में क्या पहनना है इसको लेकर आप काफी परेशान है तो इन लहंगों में से आप कुछ ट्राई कर सकते हैं।

Related posts

हैदराबाद एनकाउंटर पर बॉलीवुड हस्तियों ने दी अपनी प्रतिक्रियाएं

Trinath Mishra

मध्य प्रदेश के सीएम ने प्रत्येक बेघर को 2.5 लाख रु की सहायता का आश्वासन दिया

Trinath Mishra

लोकतंत्र की रक्षा के लिए हमेशा लड़ता है आंचलिक पत्रकार : सौरभ कुमार

Shailendra Singh