Breaking News featured खेल

दिल्ली को फिर मिली हार, लेकिन पंत ने बनाए कई रिकॉर्ड

13 49 136676561da ll दिल्ली को फिर मिली हार, लेकिन पंत ने बनाए कई रिकॉर्ड

नई दिल्ली। दिल्ली के फिरोजशाह कोटला के मैदान में खेले गए दिल्ली और हैदराबाद के बीच मैच में दिल्ली को एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद ने एक विकेट खोकर 197 रन बनाए, जिसके जवाब में दिल्ली ने पांच विकेट खोकर 187 रन बनाए। दिल्ली को इस मैच में नौ विकेट से हार का सामना करना पड़ा,लेकिन इस मैच में दिल्ली के युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपने नाम कई रिकोर्ड दर्ज किए।

दिल्ली के 18 वर्षिय युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत ने नाबाद 128 रन बनाकर दिल्ली के लिए सर्वश्रेष्ट  पारी खेली, लेकिन इसके बाद भी दिल्ली को हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली हैदराबाद के हाथों हारने के बाद इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई। हालांकि ऋषभ पंत ने ऐसी पारी खेली के उन्होंने अपना नाम सबसे ऊपर के खिलाड़ियों में दर्ज करवा लिया। पंत ने इस आईपीएल में सार्वधिक 56 चौके जड़े तो सबसे ज्यादा चौके जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। 13 49 136676561da ll दिल्ली को फिर मिली हार, लेकिन पंत ने बनाए कई रिकॉर्ड

इससे पहले ये रिकॉर्ड पंजाब के केएल राहुल के पास था, जिन्होने इस टूर्नामेंट में अबतक 53 चौके जड़े हैं। वहीं मुंबई की तरफ से खेल रहे सूर्यकुमार यादव 50 चौके के साथ तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा 128 रन की पारी खेलकर पंत ने ऑरेंज कैप का ताज अपने नाम कर लिया है। बता दें कि ऋषभ पंत के इस सीजन में सबसे अधिक स्कोर हो गए हैं। उन्होंने अबतक 521 रन बनाए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर 493 रनों के साथ हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्सन है। तीसरे पायदान पर  471 रन के साथ केएल राहुल हैं।

वैसे तो इस सीजन में सबसे अधिक छक्के अभी तक महेंन्द्र सिंह धोनी ने 27 छक्कों के साथ अपना नाम इस पायदान पर बनाए रखा है लेकिन 27 ही छक्कों के साथ ऋषभ पंत का भी नाम इस पायदान में दर्ज हो चुका है। इसी तरह इस सीजन में 25 छक्कों के साथ पंजाब की तरफ से खेलने वाले क्रिस गेल का नाम इस पायदान में तीसरे स्थान पर है। अाईपीएल के इस सीजन में अभी तक शेन वाटसन को एक पारी में खेलने वाले बैस्ट स्कोरर माना जाता था।

Related posts

Covid Vaccination: कानपुर के ग्रीन पार्क में लगेगा मेगा वैक्सीनेशन कैंप

Shailendra Singh

सावधान: घर बैठे टीकाकरण का झांसा देकर हो रही ठगी

Aman Sharma

कर्नाटक में कांग्रेस के मंत्री शिवकुमार की बढ़ीं मुश्किलें, 35 जगह पर ईडी का छापा

piyush shukla